SSC JE Exam 2024: एसएससी जेई परीक्षा का आयोजन कल से देशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होने जा रहा है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को अच्छे से समझ लेना चाहिए।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : iStock
विस्तार
SSC JE Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा का आयोजन कल, यानी 05 जून से शुरू हो रहा है। आयोग ने उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए एसएससी की ओर से निर्धारित एग्जाम गाइडलाइंस को अच्छे से समझ लेना चाहिए।
परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in.) पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र पर इसे साथ लेकर जाना होगा। इसके साथ ही सत्यापन उद्देश्यों के लिए अपने साथ एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस) भी लेकर जाएं।