हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटSouth Africa Squad: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का एलान, कगिसो रबाडा को नहीं मिली जगह
South Africa Squad: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का एलान, कगिसो रबाडा को नहीं मिली जगह
IND vs SA T20I: भारतीय टीम 07 से 14 नवंबर के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. इस दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का एलान हो गया है.
By : मोहम्मद अलफैज | Updated at : 31 Oct 2024 03:23 PM (IST)
South Africa Squad For IND vs SA T20I Series: भारतीय टीम 07 से 14 नवंबर के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. इस दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का एलान हो गया है. इस सीरीज में टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को जगह नहीं मिली. वहीं चार मैचों टी20 सीरीज के लिए एडन मार्करम को कप्तानी सौंपी गई है.
इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की तरफ से पहले ही स्क्वॉड का एलान किया जा चुका है. इस दौरे पर सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तान संभालते हुए दिखाई दिए देंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से सूर्या अब तक टीम इंडिया के स्थाई टी20 कप्तान के रूप में दिखाई दिए हैं.
ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की टीम
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 02 नवंबर को खत्म होगा. रबाडा इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं और शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश कर कर रहे हैं. हाल ही में जारी हुई आईसीसी रैंकिंग में रबाडा टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज बने थे. लेकिन उन्हें टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया.
एडन मार्करम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अफ्रीका की कमान संभाल रहे हैं और उन्हें टी20 सीरीज के लिए भी अफ्रीका का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा टीम में हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज और डेविड मिलर जैसे कुछ पुराने और अनुभवी खिलाड़ी भी नजर आए.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स.
ये भी पढ़ें…
Published at : 31 Oct 2024 03:07 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘धर्म की पुनर्रस्थापना हो’, पवन कल्याण ने दीवाली पर पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के हिंदुओं से क्या कहा?
महाराष्ट्र में सामने आया वो सर्वे जो उड़ा देगा BJP की नींद! आंकड़े देख CM शिंदे को आ सकता है पसीना
‘सिंघम अगेन’ से पहले दिवाली पर रिलीज हुईं रोहित शेट्टी की ये फिल्में, जानें कैसा रहा रिकॉर्ड
महाराष्ट्र में दिवाली के दिन कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका, इस नेता ने थामा BJP का दामन
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. राहुल चौधरीप्रसिडेंट, एडमिनिस्ट्रेशन, NDIIT