स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 27 Nov 2024 11:09 PM IST
इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 182.05 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 71 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और तीन छक्के निकले। वहीं, रहाणे ने तीन चौके और इतने ही छक्के की मदद से 52 रन बनाए।
श्रेयस और अजिंक्य – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 26.75 करोड़ की कीमत पर बिकने वाले श्रेयस अय्यर ने बुधवार को अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि दिल्ली कैपिटल्स को सही साबित कर दिया। वह नीलामी इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। अब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। हैदराबाद में महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनका बल्ला जमकर गरजा। इस दौरान उन्हें अजिंक्य रहाणे का साथ मिला, जिन्हें मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 1.5 करोड़ में खरीदा। वहीं, पृथ्वी शॉ खाता भी नहीं खोल पाए।
अय्यर और रहाणे ने उड़ाई गेंदबाजों की नींद
इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 182.05 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 71 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और तीन छक्के निकले। वहीं, रहाणे ने तीन चौके और इतने ही छक्के की मदद से 52 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों को महाराष्ट्र के मुकेश चौधरी ने अपना शिकार बनाया।
शॉ की खराब फॉर्म जारी
इस मैच में पृथ्वी शॉ फ्लॉप साबित हुए। उन्हें विकेट पर संघर्ष करते देखा गया। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे दाएं हाथ के बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें मुकेश ने ही पवेलियन भेजा। इससे पहले गोवा के खिलाफ खेले गए मैच में वह सिर्फ 33 रन ही बना पाए थे। बता दें कि, शॉ का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है। वह अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। यही कारण हैं कि मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। उनका आधार मूल्य 75 लाख था।
मैच में क्या हुआ?
पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र ने निखिल नाइक की 47 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने श्रेयस और रहाणे की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 17 गेंदों के शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में मुंबई के लिए तनुष कोटियान ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, शार्दुल और मोहित को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा रॉयस्टन और सूर्यांश को एक-एक सफलता मिली।