Monday, January 20, 2025
Home Small Small Savings Schemes: लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर सरकार की ओर से आया बड़ा अपडेट, अधिसूचना जारी

Small Savings Schemes: लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर सरकार की ओर से आया बड़ा अपडेट, अधिसूचना जारी

by
0 comment

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Tue, 31 Dec 2024 06:47 PM IST

Small Savings Schemes: सरकार ने पीपीएफ, एनएससी जैसी लघु बचत योजनाओं पर जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गई। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

loader

Interest rates on small savings schemes like PPF, NSC remain unchanged for January-March quarter: Government

rupees new – फोटो : Adobe Stock

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सरकार ने पीपीएफ और एनएससी समेत विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को एक जनवरी, 2024 से शुरू होने वाली तिमाही के लिए लगातार चौथी बार अपरिवर्तित रखा है।

मंगलवार को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, “वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें, जो 1 जनवरी, 2025 से शुरू होकर 31 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (1 अक्टूबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024) के लिए अधिसूचित दरों से अपरिवर्तित रहेंगी।” अधिसूचना के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, जबकि तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत ही रहेगी।

सबसे प्रचलित सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और डाकघर बचत जमा योजनाओं की ब्याज दरें भी क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं।

किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और निवेश 115 महीने में परिपक्व होगा। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर जनवरी-मार्च 2025 की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत रहेगी। चालू तिमाही की तरह, मासिक आय योजना निवेशकों को 7.4 प्रतिशत ब्याज देगी।

पिछली चार तिमाहियों से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने पिछली बार पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुछ योजनाओं में बदलाव किया था। सरकार प्रत्येक तिमाही में डाकघरों और बैंकों की ओर से संचालित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की अधिसूचना जारी करती है।

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.