होमन्यूज़इंडियाSita Amma Mandir In Sri Lanka: श्रीलंका में बन रहा माता सीता का विशाल मंदिर, भारत से मांगी ये चीज तो योगी सरकार ने तुरंत भेज दी
Sita Amma Mandir In Sri Lanka: श्रीलंका में बन रहा माता सीता का विशाल मंदिर, भारत से मांगी ये चीज तो योगी सरकार ने तुरंत भेज दी
Sita Amma Mandir In Sri Lanka: श्रीलंका में माता सीता का विशाल मंदिर बन रहा है.19 मई को होने वाले अभिषेक समारोह के लिए अयोध्या की सरयू नदी का पवित्र जल श्रीलंका भेजा जाएगा.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 28 Apr 2024 06:29 PM (IST)
मंदिर निर्माण के समय की तस्वीर ( Image Source :PTI )
India-Sri Lanka Relationship: अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण के बाद अब श्रीलंका में माता सीता का विशाल मंदिर बन रहा है. इसके अभिषेक के लिए अयोध्या की सरयू नदी का पवित्र जल श्रीलंका भेजा जाएगा. भारत सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. श्रीलंका में “सीता अम्मा मंदिर” का अभिषेक समारोह 19 मई को होने वाला है.
उसके पहले श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर देवी सीता की मूर्ति की प्रतिष्ठा के लिए सरयू नदी के पवित्र जल को भेजने का अनुरोध किया गया था. इस पत्र के मिलने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश सरकार सक्रिय हो गई और पर्यटन विभाग को पवित्र जल के परिवहन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
‘इस पहल से मजबूत होंगे भारत-श्रीलंका के द्विपक्षीय संबंध’
न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पहल की राम मंदिर ट्रस्ट ने सराहना की है. साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने में इसके महत्व पर जोर दिया है.
अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ संतोष कुमार शर्मा ने कहा, “श्रीलंका में सीता अम्मा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. मंदिर के प्रतिनिधि ने यूपी सरकार से सरयू नदी का जल मांगा है. हम कलश में पवित्र जल उपलब्ध कराएंगे. अनुष्ठान 19 मई को होगा.” उन्होंने कहा कि सीता अम्मा मंदिर में समारोह का उद्देश्य दोनों देशों को एकता के सूत्र में बांधना है, जो भारत और श्रीलंका के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक बंधन का प्रतीक है.
महंत शशिकांत दास बोले – सनातनियों के लिए गर्व का विषय
इस बीच, महंत शशिकांत दास ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि श्रीलंका में सीता अम्मा मंदिर सभी ‘सनातनियों’ के लिए गर्व का विषय होगा. महंत शशिकांत दास ने कहा, “यह सभी सनातनियों के लिए गर्व की बात है. देवी सीता को लंका में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और आज उसी लंका में एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.”
ये भी पढ़ें:Sanjay Singh On BJP: ‘BJP में चलता है RSS चीफ का संविधान’, आरक्षण पर AAP नेता संजय सिंह ने और क्या कहा?
Published at : 28 Apr 2024 06:28 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
शहबाज शरीफ ने इशाक डार को क्यों बनाया पाकिस्तान का डिप्टी पीएम? सामने आई ये वजह
‘दिल्ली के बाद हिमाचल में भी एक शहजादे, कभी महलों से निकलें तो गरीबी देखें’, कंगना रनौत ने कसा तंज
बलिया का सिंपल सा दिखने वाला ये बॉलीवुड स्टार करता है करोड़ों में कमाई, पहचाना?
नीट यूजी एडमिट कार्ड रिलीज को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट, जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य