Friday, November 29, 2024
Friday, November 29, 2024
Home इंडिया Sharda Sinha Death: ‘ऐसा नुकसान, जो…’, नहीं रहीं तो बिहार कोकिला शारदा सिन्हा तो बोले PM मोदी, UP-दिल्ली CM से लेकर इन नेताओं ने किया याद

Sharda Sinha Death: ‘ऐसा नुकसान, जो…’, नहीं रहीं तो बिहार कोकिला शारदा सिन्हा तो बोले PM मोदी, UP-दिल्ली CM से लेकर इन नेताओं ने किया याद

by
0 comment

हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाSharda Sinha Death: ‘ऐसा नुकसान, जो…’, नहीं रहीं तो बिहार कोकिला शारदा सिन्हा तो बोले PM मोदी, UP-दिल्ली CM से लेकर इन नेताओं ने किया याद

Sharda Sinha Death: ‘ऐसा नुकसान, जो…’, नहीं रहीं तो बिहार कोकिला शारदा सिन्हा तो बोले PM मोदी, UP-दिल्ली CM से लेकर इन नेताओं ने किया याद

Sharda Sinha Death : भोजपुरी लोकगायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात 9.20 बजे निधन हो गया. उनके निधन पर PM मोदी, UP-दिल्ली CM, झारखंड cm से लेकर इन नेताओं ने शोक जताया.

By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Gautam Singh | Updated at : 05 Nov 2024 11:38 PM (IST)

Sharda Sinha Died: जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा मंगलवार (पांच नवंबर, 2024) को नहीं रहीं. 72 साल की सिंगर ने छठ महापर्व के पहले दिन दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उनका इलाज चल रहा था. उनकी शख्सियत का कैनवास इतना बड़ा था कि उनके निधन के बाद सिने जगत ही नहीं बल्कि सियासत के भी बड़े-बड़े लोगों ने उनके गुजरने पर श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवार के दुख जताया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, “सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अपनी मधुर आवाज़ से पाँच दशकों से अधिक समय तक भारतीय संगीत को नई ऊँचाई देने वाली शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ. बिहार कोकिला के रूप में प्रसिद्ध शारदा सिन्हा जी ने मैथिली और भोजपुरी लोकगीतों को जन-जन का कंठहार बनाया और पार्श्व गायिका के रूप में फिल्म जगत को मंत्रमुग्ध करतीं रहीं. पूर्वांचल के लोक संस्कार उनकी आवाज़ के बिना अधूरे लगते हैं. इस छठ महापर्व पर उनका स्वर भक्तों को निश्चय ही और भी भावुक करेगा. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं. छठी मैया दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति शांति.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “शारदा सिन्हा के निधन से मुझे अत्यंत दुख हुआ है. वे एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी लोक गायिका थीं जिन्होंने भोजपुरी भाषा को जन-जन के बीच लोकप्रिय बनाया. उनके गीतों को लोग लंबे समय तक याद रखेंगे. उनके निधन से लोक संगीत की दुनिया ने एक प्रभावी स्वर खो दिया है. दुःख की इस घड़ी में मैं उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शान्ति.”

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा जी के निधन की खबर बहुत दुखद है. उन्होंने अपने संगीत से हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का काम किया. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.”

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, “प्रख्यात लोक गायिका, पद्म भूषण डॉ. शारदा सिन्हा जी का निधन अत्यंत दुःखद व संपूर्ण संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उन्होंने अपने उत्कृष्ट पारंपरिक गायन के माध्यम से मैथिली, भोजपुरी सहित अनेक लोक भाषाओं और लोक संस्कृति की सेवा की तथा राष्ट्रीय पटल पर उन्हें सम्मान दिलाया. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले ” शारदा सिन्हा मशहूर लोक गायिका थी. उन्होंने मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी के अलावे हिन्दी गीत भी गाये थे. उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों में भी अपनी मधुर आवाज दी थी. संगीत जगत में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने 1991 में पद्मश्री और 2018 में प‌द्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया था. स्व० शारदा सिन्हा के छठ महापर्व पर सुरीली आवाज में गाए मधुर गाने बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी भागों में गूंजा करते हैं. उनके निधन से संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा “बिहार कोकिला के नाम से मशहूर और पद्म विभूषण से सम्मानित,सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन का समाचार दुःखद है. उन्होंने अपनी मधुर आवाज़ से भोजपुरी और मैथिली लोकगीतों को देश-विदेश में ख्याति दिलाई. ख़ासकर महापर्व छठ पर उनकी गायकी उनके श्रोताओं को ख़ूब याद आएगी. उनके परिवारजनों और प्रशंसकों को हमारी गहरी संवेदनाएं”.

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन बोले “अपनी आवाज से छठ औऱ अन्य त्योहारों को जीवंत करने वाली स्वर कोकिला आदरणीय श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन की दुःखद खबर मिली. स्व शारदा जी नारी सशक्तिकरण की विराट मिसाल थीं. उनका चले जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी पूरी हो पाएगी. छठी मइयां स्व शारदा जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे”.

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा “लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से लोकसंगीत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है. उनकी मधुर आवाज़ हमेशा हम सबके बीच अमर रहेगी. उनकी पुण्यात्मा को छठी मइया अपने चरणों में स्थान दें और परिवार और उनके सभी चाहने वालों को इस कठिन समय में हिम्मत दें”.

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बोले “सुप्रसिद्ध लोक गायिका, बिहार कोकिला, भारतीय संस्कृति व परंपरा की अप्रतिम प्रतिनिधि ‘पद्मभूषण’ श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है.आपके मधुर स्वर में छठी मैया के आराधना गीत, समग्र विश्व में छठ महापर्व के व्रती और आमजनों को श्रद्धाभाव से परिपूर्ण करते हैं. शारदा जी का अवसान लोककला और संगीत जगत के लिये अपूरणीय क्षति है. भोजपुरी लोकगीतों का दुनियाभर से साक्षात्कार कराने और अपनी सुमधुर स्वर से लोक परंपराओं को जीवंत रखने में आपका अतुलनीय योगदान अविस्मरणीय है.भगवान भास्कर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों स्थान दें और शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें”.
ॐ शांति!

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बोले “बिहार की सुपुत्री पद्मश्री, पद्मविभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध गायिका और अपनी मधुर आवाज़ एवं गीतों के माध्यम से छठ पूजा को जन-जन तक पहुंचाने वाली श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन की दुखद सूचना मिलीं. ईश्वर से प्रार्थना कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और दुख की इस घड़ी में शुभचिंतकों और उनके परिवार को संबल और धैर्य प्रदान करें. उनकी मधुर आवाज़ हमेशा जीवित रहेंगी. उन्हें शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि”. ॐ शांति

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा “बिहार की शान और प्रसिद्ध लोकगायिका , विशेषतौर पर छठ मईया के गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली आदरणीय श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. कला के क्षेत्र में ये अपूर्णीय क्षति है,इनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता. छठ महापर्व के पावन मौके पर शारदा सिन्हा जी की कमी महसूस होगी. कल ही इनसे मेरी मुलाकात हुई, मेरी बात भी हुई थी, मैंने कहा भी था कि आप जल्द स्वस्थ होकर हमसब के बीच आएं,आपके बिना छठ पर्व अधूरा है, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. ये भी क्या संयोग है कि छठ के लोकगीत से विख्यात शारदा सिन्हा जी का निधन आज छठ पूजा के प्रथम दिन ही हुआ. इनके मधुर स्वर के बिना छठ पर्व अधूरा सा लगेगा. छठ मईया उन्हें अपने श्रीचरणों में सर्वश्रेष्ठ स्थान दें और उनके शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें.

देखें, ABP News को दिया शारदा सिन्हा का आखिरी इंटरव्यूः

शारदा सिन्हा 21 अक्टूबर से दिल्ली ऐम्स में भर्ती थी. साल 2017 नवंबर में उन्हें कैंसर की बीमारी का पता चला. जिसके बाद कई महीने मुम्बई में इलाज हुआ.  2018 में पद्म भूषण मिला. इसके बाद से दिल्ली एम्स में उनका इलाज हो रहा था.  मल्टीपल मायलोमा से ग्रस्त थी शारदा सिन्हा.  21 अक्टूबर को एम्स में भर्ती होने के बाद आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रही, बीते दिन उनकी हालत बिगड़ने पर उनको वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था.  मंगलवार रात 9:20 पर दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली.

ये भी पढ़ें: Sharda Sinha Death: ‘बिहार कोकिला’ शारदा सिन्हा का निधन, छठ के पहले दिन एम्स में ली अंतिम सांस

Published at : 05 Nov 2024 10:52 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

Sharda Sinha Death: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का दिल्ली AIIMS में निधन, छठ पूजा के पहले दिन ली आखिरी सांस

शारदा सिन्हा का निधन, छठ के पहले दिन दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

महाराष्ट्र में कौन सा इलाका किसका गढ़, क्या है मुंबई का सियासी समीकरण? एक क्लिक में जानें सबकुछ

महाराष्ट्र में कौन सा इलाका किसका गढ़, क्या है मुंबई का सियासी समीकरण? एक क्लिक में जानें सबकुछ

अश्विन का 'लोमड़ी' सा दिमाग, एक हरकत से करवाया था 2 गेंदबाजों का करियर बर्बाद! लिस्ट में पाक प्लेयर भी शामिल

अश्विन का ‘लोमड़ी’ सा दिमाग, एक हरकत से करवाया था 2 गेंदबाजों का करियर बर्बाद!

दाम बढ़ाने की तैयारी में FMCG कंपनियां-कॉफी, कोको साबुन, तेल, शैंपू जैसे सामान होंगे महंगे

दाम बढ़ाने की तैयारी में FMCG कंपनियां-कॉफी, कोको साबुन, तेल, शैंपू जैसे सामान होंगे महंगे

ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra elections 2024: Mahayuti ने चुनाव के पहले पेश किए 10 बड़े वादे | ABP newsSandeep Chaudhary: पवार की पावर Vs शाह की शह-मत, किसका चलेगा दांव? | Maharashtra Elections 2024UP News: योगी का 'DGP प्लान' दिल्ली तक पैगाम ! | Bharat Ki Baat | Pratima Mishra | ABP NewsUP Madarsa Act: मदरसा एक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने दी मान्यता तो सुनिए क्या बोली योगी सरकार..

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट

संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट

You Might Be Interested In

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.