BPSC Story: SDM बनने का था सपना, बैंक की छोड़ी नौकरी, ऐसे BPSC क्रैक करके पूरा किया ड्रीम
BPSC Success Story: कहते हैं न कि सपने कभी मरते नहीं है और न ही सफलता में को फुलस्टॉप होता है. इसलिए जीवन में अगर कुछ मिल भी जाता है, तब भी लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए लगे रहते हैं. ऐसी ही कहानी है बिहार के अमित कुमार (Amit Kumar) की, जिन्हें पहले बैंक में नौकरी मिली. इसके बाद भी वह अपने सपने को पूरा करने के लिए तैयारी में लगे रहे. उन्होंने दिन में नौकरी और रात में पढ़ाई करके बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल की और SDM बन गए.
SDM बनने का सपना किया पूरा
अमित कुमार (Amit Kumar) मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर से ताल्लुक रखते हैं. उनका सपना शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का था. वह SDM बनना चाहते थे, लेकिन रास्ते में कई चुनौतियां थीं. अमित वर्ष 2007 में विजया बैंक में नौकरी की. इसके बाद फिर उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में भी काम किया. लेकिन वह इस बैंक की नौकरी से संतुष्ट नहीं थे, उनका सपना कुछ और ही था. उन्होंने महसूस किया कि यह नौकरी उनके प्रशासनिक सेवा के लक्ष्य के रास्ते में आ सकती है, और उन्होंने बैंक की सिक्योर नौकरी को छोड़ दिया.
BPSC में हासिल की 51वीं रैंक
BPSC की परीक्षा में पहली बार में अमित कुमार (Amit Kumar) को सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने इस हार से सीखा और कड़ी मेहनत की. बैंक की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने बीपीएससी की 64वीं परीक्षा दी, जिसमें उन्हें 95वीं रैंक मिली और वे प्रोबेशनरी ऑफिसर बन गए. लेकिन उनका असली लक्ष्य अभी भी अधूरा था. उन्होंने अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखा और दोबारा बीपीएससी की 67वीं परीक्षा दी और 51वीं रैंक हासिल की. साथ ही SDM बनने का अपना सपना पूरा कर लिया
नौकरी, परिवार और पढ़ाई का संतुलन
बैंक की नौकरी और बीपीएससी की तैयारी के बीच तालमेल बैठाना अमित के लिए आसान नहीं था. उनके ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारियां भी थीं, लेकिन उन्होंने खुद को कभी कमजोर नहीं होने दिया. कई बार थकान और चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हैं, खासकर अपनी पत्नी को, जिन्होंने इस सफर में उनका पूरा साथ दिया. जब अमित बीपीएससी की तैयारी में लगे रहते थे, उनकी पत्नी ने परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों का पूरा भार संभाला.
ये भी पढ़ें…
UGC NET 2024 रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछे सवाल, क्या NTA जून रिजल्ट जारी करना भूल गया?
आईआईटी से करना है PG, तो कल तक कर लें ये काम, वरना हाथ से चला जाएगा मौका
Tags: Bank Job, BPSC, BPSC exam, Success Story
FIRST PUBLISHED :
October 6, 2024, 18:06 IST