हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘SC से विपक्ष की भूमिका निभाने की उम्मीद गलत’, मनमुताबिक फैसला न आए तो लोग करते हैं आलोचना- CJI डीवाई चंद्रचूड़
CJI DY Chandrachud: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट आम जनता के लिए है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह संसद में विपक्ष की भूमिका निभाने लगे.
By : निपुण सहगल | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 19 Oct 2024 10:24 PM (IST)
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़
CJI DY Chandrachud: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से सरकार के विपक्ष की भूमिका में होने की उम्मीद गलत है. वकीलों के कार्यक्रम में सीजेआई बोले कि सुप्रीम कोर्ट आम जनता के लिए है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह संसद में विपक्ष की भूमिका निभाने लगे.
सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि जो लोग किसी मामले में कोर्ट के फैसले की सराहना करते हैं, वहीं किसी दूसरे मामले में आलोचना शुरू कर देते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि फैसला जिसके पक्ष में आया, वह उसका समर्थन करते हैं या नहीं. कोर्ट इन बातों से प्रभावित हुए बिना काम करता है.
तथ्यों के आधार पर फैसला सुनाती है अदालत
गोवा में चल रहे इस कार्यक्रम में चीफ जस्टिस डी वाय चंद्रचूड़ ने कहा कि जज केस में रखे गए तथ्यों के आधार पर फैसला देते हैं. फैसलों की आलोचना में कुछ गलत नहीं है, लेकिन यह कानूनी पहलुओं पर होना चाहिए. फैसला किसके पक्ष में आया है, इस आधार पर आलोचना करना सही नहीं है.
आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए बना था सुप्रीम कोर्ट
चीफ जस्टिस ने कहा कि भारत में सुप्रीम कोर्ट आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए बना था. आज आर्थिक तरक्की के बीच भी समाज के कई लोग पिछड़े है. सुप्रीम कोर्ट की भूमिका सिर्फ सवैंधानिक विवादों का निपटारा करने की नहीं हो सकती. उसे आम लोगों की उन परेशानियों को भी सुनना है, जो उनके जीवन पर असर डालती हैं. भारत के सुप्रीम कोर्ट की तुलना अमेरिका, ब्रिटेन या ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से नहीं की जा सकती.
आम लोगों की परेशानियों को गंभीरता से सुनते हैं जज
जस्टिस चंद्रचूड़ ने यह भी कहा कि ज्यादातर लोग न्यायिक व्यवस्था का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में यह आरोप आसानी से लगा दिया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट सिर्फ बड़े लोगों के केस सुनता है. अब सुनवाई की सीधे प्रसारण से लोगों को पता चल रहा है कि आम लोगों की परेशानियों को भी जज गंभीरता से सुनते हैं. चाहे वह ज़मानत की मांग हो या पेंशन या नौकरी से जुड़ी समस्या.
यह भी पढ़ें- इतने महान हैं कि पद्म पुरस्कार मिलना चाहिए- DPR का जिक्र कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कसा तंज
Published at : 19 Oct 2024 10:22 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
मेरा हाल तो ‘रजिया गुंडों में फंस गई’ जैसा हो गया- महाराष्ट्र चुनाव से पहले बोले प्रकाश आंबेडकर
कभी देखा समुद्र, तो कभी दोस्तों संग की मस्ती, प्रियंका ने दिखाई मुंबई ट्रिप की झलक
झारखंड के लिए बीजेपी ने जारी की 66 उम्मीदवारों की लिस्ट, चंपाई सोरेन को यहां से दिया टिकट
बम की अफवाहों से एयरलाइन्स की टूट रही कमर, हर फर्जी धमकी पर डूब रहे करोड़ों रुपये
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उत्कर्ष सिन्हा