Tuesday, January 7, 2025
Home धर्म Sawan 2024: सावन को ‘श्रावण’ क्यों कहा गया है, शिव भक्ति का इस महीने क्या है महत्व? जानें

Sawan 2024: सावन को ‘श्रावण’ क्यों कहा गया है, शिव भक्ति का इस महीने क्या है महत्व? जानें

by
0 comment

होमलाइफस्टाइलधर्मSawan 2024: सावन को ‘श्रावण’ क्यों कहा गया है, शिव भक्ति का इस महीने क्या है महत्व? जानें

Sawan 2024: सावन में जितनी बार हो सके उतनी बार शिव मंदिर जाएं क्योंकि यह शिवजी (Lord Shiva) का सबसे प्रिय माह है और जिसपर भोलेनाथ की कृपा हो जाए तो जानो उसको तो विश्व की प्रत्येक वस्तु और सुख मिल गया.

By : अंशुल पांडेय | Updated at : 24 Jul 2024 01:40 PM (IST)

Sawan 2024: सोमवार, 22 जुलाई 2024 से सावन या श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी हैं. सावन शुरु होते ही देशभर के प्रत्येक शिव मंदिर में दर्शन व पूजन के लिए की भक्तों की लंबी कतार लगने लगी है. मान्यता है की इस माह में भगवान शिव भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

स्वामी अंजनी नंदन दास अनुसार, सृष्टि के संचालनकर्ता भगवान विष्णु (Lord Vishnu) आषाढ़ी एकादशी से कार्तिक शुक्ल एकादशी तक राजा बलि के यहां शयन करते हैं, इस लिए चौमासे यानी चातुर्मास (Chaturmas 2024) की अवधि में भगवान शिव श्रृष्टि का संचालन करते है. चालिए अब शास्त्रों पर दृष्टि डालते हैं और जानते है कि आखिर क्यों सावन का महीना भगवान शिव (Shiv ji) को इतना प्रिय है.

स्कंद पुराण श्रावण माहात्म्य 1.17 के अनुसार–

द्वादशस्वपि मासेषु श्रावणो मेऽतिवल्लभ:।
श्रवणार्हं यन्माहात्म्यं तेनासौ श्रवणो मत:॥

अर्थ- 12 माह में श्रावण माह शिव जी को अत्यंत प्रिय लगता है. इसका माहात्म्य सुनने (श्रवण) योग्य है अतः इसे श्रावण कहा जाता है.

नारद पुराण पूर्वभाग- चतुर्थ पाद अध्याय क्रमांक 110.109-120 के अनुसार, सोमवार युक्त श्रावण शुक्ल प्रतिपदा या श्रावण के प्रथम सोमवार से लेकर साढ़े तीन मास तक यह व्रत किया जाता है. इसमें प्रतिदिन सोमेश्वर भगवान शिव की बिल्व पत्र से पूजा की जाती है.

नारद पुराण पूर्वभाग- चतुर्थ पाद अध्याय क्रमांक 114 के अनुसार, श्रावण मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को जब थोड़ा दिन शेष रहे तो कच्चा अन्न (जितना दान देना हो) पृथक् पृथक् पात्रों में रखकर विद्वान् पुरुष उन पात्रों में जल भर दे. इसके बाद वह सब जल निकाल दे. फिर दूसरे दिन सुबह सूर्योदय होने पर विधिवत् स्नान करके देवताओं, ऋषियों तथा पितरों का पूजन करे.

उनके आगे नैवेद्य स्थापित करे और वह पहले दिन का धोया हुआ कच्चा अन्न प्रसन्नता पूर्वक याचकों को दें. फिर प्रदोष काल में शिव मंदिर जाकर लिंग स्वरूप भगवान शिव का गन्ध, पुष्प आदि सामग्रियों के द्वारा सम्यक् पूजन करे. फिर सहस्र या सौ बार पञ्चाक्षरी विद्या (‘नमः शिवाय’ मन्त्र) का जप करे. फिर सदा अन्न की सिद्धि के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करे.

इसके बाद अपने घर आकर ब्राह्मण आदि को पकवान देकर स्वयं भी मौन भाव से भोजन करे. विप्रवर! यह ‘अन्नव्रत’ है, मनुष्यों द्वारा विधिपूर्वक इसका पालन होने पर यह सम्पूर्ण अन्न सम्पत्तियों का उत्पादक और परलोक में सद्गति देने वाला होता है.

ये भी पढ़ें: Sawan Tuesday: सावन के पहले मंगलवार पर भूलकर न करें ये काम, हो जाएगा अमंगल

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

Published at : 24 Jul 2024 01:40 PM (IST)

Dharma LIVE

ABP Shorts

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

Nepal Plane Crash : नेपाल में कैसे हुआ विमान क्रैश, पिछले साल 68 लोग मरे थे, यहां क्यों होते हैं इतने हादसे?

नेपाल में कैसे हुआ विमान क्रैश, पिछले साल 68 लोग मरे थे, यहां क्यों होते हैं इतने हादसे?

ABP Shikhar Sammelan: कब बजेगी शहनाई और दूल्हा बनेंगे चिराग पासवान? abp शिखर सम्मेलन में दे दिया जवाब

कब बजेगी शहनाई और दूल्हा बनेंगे चिराग पासवान? abp शिखर सम्मेलन में दे दिया जवाब

Bihar Monsoon Session: 'कुछ जानती हो जो बोल रही हो...', विपक्ष की महिला सदस्य पर भड़क गए सीएम नीतीश कुमार

‘कुछ जानती हो जो बोल रही हो…’, विपक्ष की महिला सदस्य पर भड़क गए सीएम नीतीश कुमार

एक फिल्म जिसके हिट या फ्लॉप होने पर टिकी थी इस कपल की शादी! जानें दिलचस्प किस्सा

एक फिल्म जिसके हिट या फ्लॉप होने पर टिकी थी इस कपल की शादी! जानें दिलचस्प किस्सा

ABP Premium

वीडियोज

Kathmandu Aircraft Crash: Nepal के काठमांडू में उड़ान भरते वक्त विमान क्रैश, 19 लोग थे सवार | ABP NEWSKathmandu Aircraft Crash: काठमांडू में बड़े विमान हादसे के बाद बचाव का काम जारी, अभी कैसे हैं हालात?Kathmandu Aircraft Crash: काठमांडू विमान हादसे का जायजा लेंगे नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक! | ABP |Kathmandu Aircraft Crash: नेपाल के काठमांडू में बड़ा विमान हादसा, उड़ान भरते वक्त विमान क्रैश | ABP NEWS

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

डॉ आस्था आहूजा

डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.