विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला को 2024 में 79.106 मिलियन डॉलर या 665.15 करोड़ रुपये वेतन के तौर में मिले हैं। तकनीक जगत की दिग्गज कंपनी ने 24 अक्टूबर, 2024 को अमेरिकी शेयर बाजार (एसईसी) की फाइलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी ज्वाइन करने के बाद नडेला को दिया जाने वाला यह दूसरा सबसे बड़ा वेतन है। इससे पहले 2014 में उन्हें 84 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया था। गुरुवार को कंपनी ने स्टॉक फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।
माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला का वेतन वित्त वर्ष 2024 में 79.1 मिलियन डॉलर (करीब 665 करोड़ रुपए) रहा। पिछले वित्त वर्ष यानी 2023 में नडेला को 48.5 मिलियन डॉलर (मौजूदा वैल्यू के अनुसार करीब 408 करोड़ रुपए) का भुगतान किया गया था।
शेयरों के जरिए नडेला को हुई 597 करोड़ रुपये की आय
कंपनी की ओर से नडेला के वेतन में इजाफा शेयरों की कीमत बढ़ने के कारण लिया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में कंपनी की मार्केट पोजिशन मजबूत होने का फायदा कंपनी के शेयरों को मिला है।
इस दौरान कंपनी के शेयरों का वैल्यूएशन 31.2% बढ़कर 3 ट्रिलियन डॉलर (252 लाख करोड़ रुपए) से अधिक हो गई। कंपनी के सीईओ सत्या नडेला को भी इसका फायदा मिला और शेयरों के जरिए उनकी आय पिछले साल के 39 मिलियन डॉलर ( करीब 328 करोड़ रुपए) से बढ़कर 71 मिलियन डॉलर (597 करोड़ रुपए) हो गई।