Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Home Satta Satta Ka Sangram: गुना में विकास से खुश है जनता, बेरोजगारी अब भी दे रही टीस, जानिए और क्या बोले मतदाता?

Satta Ka Sangram: गुना में विकास से खुश है जनता, बेरोजगारी अब भी दे रही टीस, जानिए और क्या बोले मतदाता?

by
0 comment
Satta Ka Sangram: Amar Ujala's election chariot reaches Guna, competition between Scindia and Yadvendra Singh

सत्ता के संग्राम में गुना के मतदाता ने बताई अपने मन की बात – फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Follow Us

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ मतदाताओं का सियासी मूड जानने के लिए निकला है। आज यह चुनावी रथ दिन भर गुना लोकसभा क्षेत्र में रहेगा। सुबह हनुमान चौराहा क्षेत्र में लोगों से चाय पर चर्चा की गई है। इस दौरान मतदाताओं ने प्रत्याशी, भविष्य की केंद्र सरकार और चुनावी मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी।  

गुना में कौन आमने-सामने
पहले जान लेते हैं गुना लोकसभा सीट की सियासी तस्वीर। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी मैदान में हैं। वहीं, कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। तीसरे दल के रूप में लोकसभा क्षेत्र में सिर्फ बहुजन समाज पार्टी की थोड़ी बहुत प्रभावी है। हालांकि, बहुजन समाज पार्टी को चुनाव में तीन से पांच प्रतिशत वोट ही मिलता है। यदि मुकाबला कांटे का हो तो यह प्रभाव डाल सकती है।

चाय पर चर्चा
गुना के रहवासी ने बताया कि यहां ऐसा ही चल रहा है, चलता रहेगा। मैं सात तारीख को मतदान करने जाऊंगा। विकास तो दिखता है। महाराज को आशीर्वाद मिलेगा। अन्य मतदाता का कहना है कि यहां तो महाराज का नाम है। उन्हीं के नाम पर वोट मिलेंगे। सिंधिया परिवार वर्षों से इलाके की सेवा कर रहा है। वे हमारे सभी काम करते रहे हैं। विकास हो रहा है। विकास तो लगातार चलने वाली चीज है, आगे भी चलता रहेगा। 

अन्य मतदाता का कहना है कि मैं भोपाल में रहता हूं। मोदी के नाम पर वोटिंग होगी। एक बात कहना चाहता हूं कि गरीब आदमी जो जैसे-तैसे अपने बच्चों को पढ़ाता-लिखाता है। भविष्य की उम्मीद रहती है। पर इन्होंने नौकरियां तो मिल नहीं रहीं। गरीब के बच्चों को नौकरी मिलना चाहिए। पढ़ाई करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही। हर चीज तो ठेके पर दे दी गई। रेलवे ठेके में, एयरपोर्ट ठेके में, पीएचई विभाग ठेके में, बिजली विभाग ठेके में, कहीं किसी को नौकरी नहीं मिल रही। कुल मिलाकर बेरोजगारी यहां भी मुद्दा है। 

अन्य मतदाता का कहना है कि मोदीजी के नाम पर वोट मिलेंगे। पहले गुंडागर्दी बहुत थी, पर अब बंद है। मंदिरों का विकास हुआ है। सड़कें चौड़ी हैं। गंदगी नहीं है। पानी की व्यवस्था है। एक घर में एक नौकरी मिल जाए तो लोगों का आर्थिक विकास भी हो सके। 

हर दिन जानेंगे नई लोकसभा सीट का मिजाज
चुनावी यात्रा के दौरान अमर उजाला का यह चुनावी रथ हर रोज नई लोकसभा सीट पर जाएगा। इस दौरान उस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से चाय पर चर्चा होगी। अनौपचारिक बातचीत में जनता के मुद्दों, उनकी समस्याओं पर चर्चा होगी। हम युवाओं के बीच जाएंगे, जहां उनकी समस्याओं और उम्मीदों पर चर्चा करेंगे। नए भारत के नए मतदाताओं की सपनों की उड़ान को पंख कैसे लगेंगे, इस पर भी चर्चा करेंगे।

दिनभर में ये कार्यक्रम, आप भी जुड़ें
गुना में बुधवार दोपहर युवाओ से संवाद करेंगे। सिंह टावर इलाके में हमारी टीम युवाओं के मन की बात जानेगी कि उन्हें अपने सांसद से क्या उम्मीद रहेगी और पिछले कुछ समय में किस तरह का विकास देखते हैं। वहीं शाम के समय राजनेताओं से चर्चा की जाएगी। इसमें सियासी मुद्दे और इलाके के सियासी मिजाज को परखेंगे। 

इस विशेष कवरेज को आप यहां देख सकेंगे 
amarujala.com, अमर उजाला के यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर आप ‘सत्ता का संग्राम’ से जुड़े कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। ‘सता का संग्राम’ से जुड़ा व्यापक जमीनी कवरेज आप अमर उजाला अखबार में भी पढ़ सकेंगे।

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.