Wednesday, February 26, 2025
Wednesday, February 26, 2025
Home Sanya Sanya Malhotra: ‘किचन सिंक में हाथ डालकर कचरा निकालती एक्ट्रेस नहीं देखी’, किसने बांधे सान्या की तारीफ के पुल

Sanya Malhotra: ‘किचन सिंक में हाथ डालकर कचरा निकालती एक्ट्रेस नहीं देखी’, किसने बांधे सान्या की तारीफ के पुल

by
0 comment

आकाश खरे
Updated Tue, 25 Feb 2025 09:11 PM IST

Sanya Malhotra: साल 2016 में फिल्म ‘दंगल’ से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस के इस जन्मदिन पर अमर उजाला ने उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘मिसेज’ की डायरेक्टर आरती कड़व से एक्सक्लूसिव बात की…

Mrs fame director Arati Kadav wishesh Sanya Malhotra on her birthday

1 of 5

आरती कड़व का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू – फोटो : अमर उजाला

‘सान्या में बहुत ही ज्यादा मासूमियत है। वो इतना जमीन से जुड़ी हुई हैं कि उनके साथ काम करके हमें महसूस ही नहीं हुआ कि हम इतनी बड़ी सेलेब के साथ काम कर रहे हैं। 
आमतौर पर गंदगी वाले सीन में कई स्टार्स हैंड डबल या बॉडी डबल की डिमांड करते हैं पर इस फिल्म के एक शॉट में सान्या ने खुद गंदगी में हाथ डालकर कचरा निकाला।’

यह कहना है सान्या मल्होत्रा की हालिया रिलीज फिल्म ‘मिसेज’ की डायरेक्टर आरती कड़व का। आज सान्या के 33वें जन्मदिन पर आरती ने हमसे सान्या और अपनी इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर कीं। पढ़िए उनकी जुबानी…

Mrs fame director Arati Kadav wishesh Sanya Malhotra on her birthday

2 of 5

सान्या मल्होत्रा – फोटो : Instagram @aratikadav

उनका काम देखकर अपनी काबिलियत पर शक हो गया
‘सान्या को इस फिल्म में कास्ट करने की सबसे बड़ी वजह उनकी मासूमियत थी। उनके अंदर अभी भी बहुत ज्यादा बचपना है और मुझे फिल्म में ऐसी ही लड़की चाहिए थे। बतौर एक्ट्रेस वो काफी जिम्मेदार हैं पूरी कहानी को महसूस करती हैं और फिर किरदार में उतरती हैं। 
हमने उन्हें कास्ट किया और पहले ही दिन उन्होंने मुझे इतना इंस्पायर कर दिया कि पूछिए मत। उन्होंने पूरी स्क्रिप्ट पढ़ी और वो सेट पर पूरा हाेमवर्क करके आई थीं। उन्होंने अपनी डायरी में हर सीन की एक अपनी कहानी बनाई हुई थी और उनका इतना गहरा काम देखकर मुझे अपनी काबिलियत पर शक हो गया। उनका काम देखकर मैंने और बेहतर करना शुरू कर दिया। 
मेहनती होने के साथ ही वो वक्त की पाबंद भी हैं। हर रोज सेट पर 8 बजे पहुंच जाती थीं। एक भी दिन वो लेट नहीं हुईं।’

Mrs fame director Arati Kadav wishesh Sanya Malhotra on her birthday

3 of 5

फिल्म ‘मिसेज’ के सेट पर सान्या मल्होत्रा और आरती कड़व – फोटो : Instagram @aratikadav

सान्या की बनाई पहली रोटी ही फूल गई
‘सान्या एक्ट्रेस होने के साथ ही बहुत ही अच्छी कुक भी हैं। जब हम ‘मिसेज’ की शूटिंग कर रहे थे तो एक शॉट चाहिए था जिसमें रोटी फूल जाए। जिस एक्टर के साथ यह सीन शूट करना था उनकी रोटी फूल नहीं रही थी। फिर हमने सेट पर फूड स्टाइलिस्ट को बुलाया और उनकी रोटी भी नहीं फूली। हमारा टाइम वेस्ट होता देख सान्या ने कहा कि चलो मैं ट्राय करती हूं।
हमें लगा जब फूड स्टाइलिस्ट की रोटी नहीं फूली तो इनकी क्या ही फूलेगी पर उनकी बनाई पहली ही रोटी फूल गई। यह देखकर हम सब हैरान थे। उस दिन पता चला कि वो तो कमाल का खाना भी बना लेती हैं।’

Mrs fame director Arati Kadav wishesh Sanya Malhotra on her birthday

4 of 5

फिल्म के सेट पर सान्या मल्होत्रा – फोटो : Instagram @aratikadav

गंदगी वाले सीन खुद किए
‘आमतौर पर गंदगी वाले सीन में बड़े एक्टर्स और एक्ट्रेस बॉडी या हैंड डबल की डिमांड करते हैं पर सान्या ने इन सभी सीन को बड़े ही आराम से खुद किया। एक सीन था जिसमें उन्हें किचन सिंक में से कचरा निकालना था, इसे सान्या ने खुद ही किया।
हम यह देखकर बहुत हैरान थे क्योंकि सेट पर इन चीजों को लेकर सेलेब्स बहुत सिलेक्टिव रहते हैं। वहीं सान्या का कहना था कि वो एक आम आदमी का किरदार निभा रही हैं तो वो एक्ट भी वैसे ही करना चाहती हैं।’

Mrs fame director Arati Kadav wishesh Sanya Malhotra on her birthday

5 of 5

सेट पर डायरेक्टर आरती कड़व के साथ सान्या – फोटो : Instargam @aratikadav

हावी नहीं हुआ स्टारडम
‘सान्या के नेचर में बहुत सरलता है। इतनी बड़ी स्टार होकर भी स्टारडम उनके ऊपर हावी नहीं हुआ। वो हर काम में अपनी जिम्मेदारी महसूस करती हैं। 
पूरे शूट के दौरान हमें कहीं लगा ही नहीं कि हम एक स्टार के साथ शूट कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पॉजिटिव वाइब से सेट पर अच्छा माहौल बनाकर रखा। वर्ना कुछ स्टार ऐसे होते हैं जो नखरे दिखाते हैं। सेट पर सभी को डराकर रखते हैं तो क्रू भी टेंशन में काम करता है। सान्या के साथ हम सब हद से ज्यादा कम्फर्टेबल थे। 
अंत में बस इतना कहना चाहूंगी कि बाहर से आने वाले कई लोग स्टार बनने के बाद बदल जाते हैं पर सान्या आज भी एक दम ओरिजिनल है।’

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.