होमन्यूज़इंडियाSanjay Raut: ‘जब नायडू NDA से निकलेंगे…’, आंध्र CM की एकनाथ शिंदे से मुलाकात पर संजय राउत का तंज
Sanjay Raut: ‘जब नायडू NDA से निकलेंगे…’, आंध्र CM की एकनाथ शिंदे से मुलाकात पर संजय राउत का तंज
Chandrababu Naidu Eknath Shinde Meeting: चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना दोनों ही एनडीए का हिस्सा हैं. हाल ही में दोनों नेताओं की मुलाकात भी हुई है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Anwar Ansari | Updated at : 14 Jul 2024 01:06 PM (IST)
Sanjay Raut News: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से रविवार (14 जुलाई) को मुलाकात की है. इस पर शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जब तक एनडीए में हैं, तब तक इस तरह की मुलाकात होती रहेंगी. जैसे ही एनडीए से बाहर निकलेंगे वैसे ही नया घर और अलग घर होगा. वह पहले भी नायडू पर निशाना साध चुके हैं.
दरअसल, चंद्रबाबू नायडू ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहुंचे और यहां उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री और टीडीपी नेता राम मोहन नायडू भी मौजूद थे. नायडू और शिंदे की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महाराष्ट्र सीएम आंध्र के मुख्यमंत्री को शॉल ओढाते हुए और फूलों का गुलदस्ता सौंपते हुए भी नजर आ रहे हैं.
‘जब एनडीए से बाहर निकलेंगे तब होगा अलग घर’: संजय राउत
मुंबई में हुई इस मुलाकात को लेकर संजय राउत ने कहा, “चंद्रबाबू देश के एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं. वह हमारे राज्य में आए हैं. हर नेता के बीच एक शिष्टाचार मुलाकात होती है. एकनाथ शिंदे के साथ चंद्रबाबू नायडू एनडीए का हिस्सा हैं.” एनडीए के भविष्य को लेकर राउत ने आगे कहा, “चंद्रबाबू नायडू जब तक एनडीए से जुड़े हैं, वह ऐसे आते-जाते रहेंगे. जब एनडीए से बाहर निकलेंगे तो अलग घर होगा.”
चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी एनडीए का हिस्सा है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में टीडीपी को 16 सीटें मिली हैं और वह किंगमेकर बनकर उभरी है. कहा जा रहा था कि टीडीपी एनडीए से अलग हो सकती है. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और टीडीपी इस गठबंधन में मजबूत सहयोगी बनकर उभरी है. एनडीए में शामिल बीजेपी के पास 240 सीटे हैं, जिसकी वजह से उसके पास पूर्ण बहुमत नहीं है. सरकार चलाने में टीडीपी की भूमिका अहम है.
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी से 45 मिनट तक की मीटिंग, जानिए क्या हैं इस मुलाकात के मायने
Published at : 14 Jul 2024 01:06 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
इंदिरा गांधी, बेनजीर भुट्टो, शिंजो आबे… ट्रंप से पहले इन लीडर्स पर भी हो चुका हमला, कई को गंवानी पड़ी जान
क्या जगन्नाथ मंदिर के खजाने में सोने चांदी के साथ मौजूद है सांप? 46 साल बाद खुलने वाला है रत्न भंडार
‘पत्थर पर सिर नहीं पटकें’, बिहार के नेताओं को मांझी ने ऐसा क्यों समझाया?
अनंत-राधिका की शादी में धोनी, ईशान किशन और धवन भी जमकर नाचे, देखें वीडियो
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक