हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटSAMT 2024: झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
SAMT 2024: झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड ने 4.3 ओवर में जीत हासिल कर ली. झारखंड के लिए ईशान किशन ने 9 छक्के और 5 चौके लगाए.
By : मोहम्मद अलफैज | Updated at : 29 Nov 2024 10:57 PM (IST)
ईशान किशन
Source : X (Twitter)
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Jharkhand Vs Arunachal Pradesh: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में झारखंड ने रन चेज करते हुए सिर्फ 4.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. टीम को जीत दिलाने में ईशान किशन ने अहम योगदान निभाया. ईशान ने 9 छक्के और 5 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
टूर्नामेंट में ग्रुप सी का मुकाबला अरुणाचल प्रदेश और झारखंड के बीच खेला गया. मुकाबले में झारखंड को जीत के लिए 94 रनों का लक्ष्य मिला था. रन चेज करते हुए झारखंड ने 4.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली.
टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे ईशान किशन ने धुआंधार पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 77* रनों की पारी खेली. ईशान का स्ट्राइक रेट 334.78 का रहा. इस दौरान ईशान के साथ क्रीज पर मौजूद उत्कर्ष सिंह ने 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए.
फ्लॉप हुई अरुणाचल प्रदेश की टीम
मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और टीम सिर्फ 20 ओवर में 93 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए नंबर 11 पर खेलने वाले अक्षय जैन ने सबसे बड़ी 14 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके निकले. टीम के कुल 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. इस दौरान झारखंड के लिए अनुकुल रॉय ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने 4.3 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए जीत अपने नाम कर ली.
झारखंड ने जीता तीसरा मैच
झारखंड ने तीसरा मैच जीतकर ग्रुप सी में खुद को दूसरे पायदान पर काबिज कर लिया है. अब तक झारखंड ने चार मैच खेले हैं. अभी टीम को तीन मैच और खेलने हैं.
ये भी पढ़ें…
Published at : 29 Nov 2024 10:53 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- ‘ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह’
दिल्ली में लगातार छठें दिन ‘बेहद खराब’ रहा AQI, शुक्रवार को सीजन की सबसे ठंडी रात
झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
‘ऐतराज 2’ से प्रियंका-अक्षय-करीना आउट, सीक्वल में दिखेंगे नए चेहरे
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता