अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: विजय पुंडीर Updated Fri, 29 Nov 2024 12:48 AM IST
आयोग दो माह में जांच करके पता लगाएगा कि यह घटना कोई सुनियोजित साजिश थी अथवा अचानक घटित हुई थी। यदि साजिश थी तो इसके पीछे किन लोगों की भूमिका थी।
sambhal jama masjid controversy – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभल हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर दिया, जिसका अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा को बनाया गया है। वहीं सेवानिवृत्त आईएएस अमित मोहन प्रसाद और सेवानिवृत्त आईपीएस अरविंद कुमार जैन को आयोग का सदस्य बनाया गया है।
आयोग दो माह में जांच करके पता लगाएगा कि यह घटना कोई सुनियोजित साजिश थी अथवा अचानक घटित हुई थी। यदि साजिश थी तो इसके पीछे किन लोगों की भूमिका थी। साथ ही, घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बरकरार रखने का लिए उठाए गए कदम सही थे कि नहीं।
आयोग गहनता से जांच करके घटना की सही वजह भी पता लगाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए राज्य सरकार को अहम सुझाव भी देगा।
बता दें कि संभल मे पुलिस की कार्रवाई को लेकर तमाम सवाल उठ रहे थे, जिसकी निष्पक्ष तरीके से जांच के लिए राज्य सरकार ने न्यायिक आयोग गठित किया है। राज्य सरकार के मुताबिक हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तमाम पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसके अलावा बड़े पैमाने पर सरकारी और निजी संपत्तियों का नुकसान हुआ है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.