हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाSaif Ali Khan stabbing case: सैफ अली खान ने लॉक कर दिया था फ्लैट, फिर बाहर कैसे निकला हमलावर? पुलिस ने बता दी पूरी कहानी
Saif Ali Khan stabbing case: सैफ अली खान ने लॉक कर दिया था फ्लैट, फिर बाहर कैसे निकला हमलावर? पुलिस ने बता दी पूरी कहानी
पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी को यह नहीं पता था कि वह बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर में घुसा है. उसे TV पर न्यूज देखने के बाद पता चला कि उसने एक फेमस अभिनेता पर हमला किया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Gautam Singh | Updated at : 19 Jan 2025 11:28 PM (IST)
मुंबई पुलिस ने मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया
Saif Ali Khan stabbing case: मुंबई पुलिस ने रविवार (19 जनवरी) को खुलासा किया कि सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि सैफ अली खान और उनके कर्मचारियों ने हमले के बाद हमलावर को फ्लैट के अंदर बंद कर दिया था, लेकिन वह शाफ्ट का इस्तेमाल करके चुपके से बाहर निकल गया था.
पुलिस ने बताया कि वह बांग्लादेश का नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुका था और अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था. घटना के बाद, आरोपी ने पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोकर रात बिताई और बाद में वर्ली भाग गया.
हमलावर फ्लैट में कैसे घुसा और भागा ?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने छठी मंजिल से शाफ्ट और पाइप का सहारा लेकर 12वीं मंजिल तक चढ़ाई की और वह बाथरूम की खिड़की से फ्लैट में आ घुसा. इसी दौरान सैफ अली खान और उनके कर्मचारियों ने उसे फ्लैट में देख लिया. आरोपी ने सैफ के कर्मचारियों से ₹1 करोड़ की मांग की, जब सैफ अली खान बीच में आए, तो आरोपी ने चाकू से हमला कर उनकी पीठ घायल कर दी. हमले के बाद सैफ अली खान और उनके कर्मचारियों ने हमलावर को फ्लैट में बंद कर दिया, लेकिन वह शाफ्ट का इस्तेमाल करके भागने में सफल रहा.
गिरफ्तारी के बाद खुलासा
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने घटना के बाद बस स्टॉप पर सोकर समय बिताया और बाद में ट्रेन से वर्ली भाग गया. आरोपी के बैग से हथौड़ा, पेचकस, नायलॉन रस्सी और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ है. आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, जो बांग्लादेश के बारिसल डिवीजन के झलकाथी जिले का निवासी है. उसने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद अपनी पहचान बिजॉय दास के रूप में छिपाई.
हमलावर को नहीं पता था ये है स्टार का घर
आरोपी के बैग में मिले सामान और घटना के तरीके के आधार पर पुलिस को संदेह है कि वह पेशेवर चोर हो सकता है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी को यह नहीं पता था कि वह सैफ अली खान के घर में घुसा है, TV और सोशल मीडिया पर खबरें देखने के बाद उसे पता चला कि उसने एक बॉलीवुड स्टार के फ्लैट में घुसपैठ की थी.
मुंबई पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने चाकू से हमला, डकैती का प्रयास,अवैध रूप से घर में सेंधमारी को लेकर आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है साथ ही,आरोपी पर पासपोर्ट अधिनियम के तहत अवैध घुसपैठ का मामला भी दर्ज किया गया है.
Published at : 19 Jan 2025 10:41 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
क्या सद्गुरु के निशाने पर हैं सीएम योगी? महाकुंभ के अग्निकांड पर जग्गी वासुदेव ने कह दी ये बात
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाकुंभ में किस वजह से लगी थी भीषण आग, कैसे फटा गैस सिलेंडर? सामने आया पूरा सच
सैफ पर हमला मामले में पुलिस की 60 घंटे की मशक्कत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल, यहां जानें
करोड़ों की कमाई और आलीशान बंग्ला, नीरज चोपड़ा के पास कितनी है प्रॉपर्टी?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पवन चौरसियाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार