Sunday, January 19, 2025
Home SA vs BAN: द. अफ्रीका ने जीत के साथ सुपर-8 में की एंट्री, महाराज ने पलटा मैच, पढ़ें आखिरी ओवर का रोमांच

SA vs BAN: द. अफ्रीका ने जीत के साथ सुपर-8 में की एंट्री, महाराज ने पलटा मैच, पढ़ें आखिरी ओवर का रोमांच

by
0 comment
SA vs BAN Result T20 World Cup 2024 South Africa vs Bangladesh Match Key Highlights Records Analysis

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – फोटो : ICC/T20 World Cup

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ चार रनों से जीत दर्ज की। टी20 विश्व कप 2024 में यह दक्षिण अफ्रीका की लगातार तीसरी जीत है। इसी के साथ उन्होंने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अंक तालिका में टीम फिलहाल पहले स्थान पर है। उनके खाते में छह अंक हैं। वहीं, बांग्लादेश को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान को हराया था। फिलहाल वह ग्रुप डी की तालिका में दो अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। 

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 113 रन बनाए। टी20 विश्व कप के इतिहास में यह दक्षिण अफ्रीका का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2007 में टीम ने भारत के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट पर 109 रन बनाए। इस मैच में द. अफ्रीका ने केशव महाराज के दम पर चार रनों से जीत दर्ज की।

आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। कप्तान मार्करम ने केशव महाराज पर भरोसा जताया और गेंद थमाई। 

  • पहली गेंद महाराज ने वाइड फेंकी। अब लक्ष्य छह गेंदों पर 10 रन हो गया।
  • इसके बाद महाराज ने ओवर की पहली गेंद फेंकी जिस पर महमूदुल्लाह ने स्क्वॉयर लेग की तरफ शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़े। अब पांच गेंदों पर बांग्लादेश को पांच रनों की दरकार थी।
  • दूसरी गेंद पर जाकेर अली ने जोरदार बल्ला घुमाया जिस पर उन्होंने दो रन चुराए। अब लक्ष्य चार गेंदों में सात रन का हो गया।
  • तीसरी गेंद पर महाराज ने जाकेर अली मार्करम के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद क्रीज पर तस्किन अहमद पहुंचे। लक्ष्य तीन गेंदों पर सात रन का हो गया।
  • चौथी गेंद महाराज ने आउटसाइड ऑफ पर फेंकी। इससे टीम को एक रन मिल गया। अब लक्ष्य दो गेंदों पर छह रनों का हो गया। 
  • पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह आउट हो गए। मार्करम ने उनका कैच पकड़ा। अब नॉन स्ट्राइकर छोर पर रिशाद पहुंचे। टीम को आखिरी गेंद पर छह रन चाहिए थी
  • आखिरी गेंद पर तस्किन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। लेकिन उन्होंने एक रन चुराया। इसी के साथ महाराज ने टीम को चार रनों से जीत दिलाई।  

बांग्लादेश की पारी
114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम को पहला झटका रबाडा ने नौ रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने तंजिद हसन को डिकॉक के हाथों कैच कराया। वह नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केशव महाराज ने लिट्टन दास को शिकार बनाया। वह सिर्फ नौ रन बना सके। इस मैच में नाजमुल हसन शांतो ने 14, शाकिब अल हसन ने तीन, तौहीद हृदय ने 37, महमूदुल्लाह ने 20, जाकेर अली ने आठ रन बनाए। वहीं, रिशाद हुसैन शून्य और तस्किन अहमद एक रन बनाकर नाबाद रहे। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्जे दो-दो विकेट मिले।

दक्षिण अफ्रीका की पारी
बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को पारी की शुरुआत से ही संघर्ष करते देखा गया। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे रीजा हेंड्रिक्स बिना खाता खोले पहले ही ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्हें तंजीम हसन साकिब ने पवेलियन भेजा। इसके बाद घातक गेंदबाज ने क्विंटन डिकॉक को भी अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 18 रन बनाकर बोल्ड हो गए। टीम को तीसरा झटका एडेन मार्करम के रूप में लगा। उन्हें तस्किन अहमद ने 23 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। कप्तान सिर्फ चार रन बना सके। पांचवें ओवर में तंजीम ने एक बार फिर अपनी कातिलाना गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और ट्रिस्टन स्टब्स को शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले आउट हो गए। पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका ने 25 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिए। टी20 विश्व कप में यह उनका पावरप्ले में तीसरा सबसे कम स्कोर है। इसके बाद मोर्चा हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए उन्होंने मिलर के साथ 79 रनों की विशाल साझेदारी हुई जिसे तस्किन अहमद ने तोड़ा। उन्होंने  क्लासेन को 102 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। बल्लेबाज इस मैच में 46 रनों की तूफानी पारी खेलकर लौटे। वहीं, मिलर 28 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में मार्को यानसन और केशव महाराज ने क्रमश: पांच और चार रन बनाए। दोनों नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए तंजीम ने तीन और तस्किन ने दो विकेट चटकाए। वहीं,  रिशाद हुसैन को एक सफलता मिली।

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.