होमन्यूज़इंडियाRSS Meeting: भागवत के बयान और इंद्रेश की फटकार के बाद अब RSS करेगी बीजेपी की हार का मंथन? केरल में होगी समन्वय बैठक
RSS Meeting: भागवत के बयान और इंद्रेश की फटकार के बाद अब RSS करेगी बीजेपी की हार का मंथन? केरल में होगी समन्वय बैठक
RSS Coordination Meeting: आरएसएस की समन्वय बैठक को लेकर कायास लगाए जा रहे हैं कि इसमें लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की सीटें कम होने को लेकर चर्चा की जा सकती है.
By : नीरज पाण्डेय, एबीपी न्यूज | Updated at : 14 Jun 2024 06:08 PM (IST)
आरएसएस की बैठक में मोहन भागवत (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
RSS Meeting In Kerala: लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी का नतीजों के बाद बुरा हाल हुआ. इस बार के चुनाव में उसे पूर्ण बहुमत भी नहीं मिला. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई और राज्यों में भी पार्टी को कई सीटों का नुकसान हुआ जिसकी वजह से बीजेपी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई. वहीं, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आरएसएस की समन्वय बैठक अगले महीने होने वाली है, जिसको लेकर कायास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में बीजेपी की हार को लेकर मंथन हो सकता है.
ये बैठक केरल के पलक्कड़ में 31 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक होगी. चुनाव के बाद संघ की ये महत्वपूर्ण बैठक है जिसमें बीजेपी सहित संघ के सभी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पिछली बार ये बैठक सितंबर 2023 में हुई थी. पलक्कड़ को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी ने पहली बार राज्य में अपना खाता खोला है और पार्टी ने चुनाव से पहले दक्षिण में अपनी स्थिति बेहतर करने के प्रयास में काफी जोर दिया था.
केरल में मीटिंग होने क्या मतलब?
केरल में आरएसएस की सबसे ज्यादा शाखाएं (स्थानीय इकाइयां) हैं और बीजेपी ने पहली बार राज्य में लोकसभा सीट जीती है. त्रिशूर, जहां अभिनेता-राजनेता सुरेश गोपी 74,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से विजयी हुए. समन्वय बैठक को राज्य में संदेश भेजने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जहां आरएसएस कार्यकर्ता अक्सर हिंसा का शिकार होते रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि इससे दक्षिण में बीजेपी को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी, जहां वह 2019 के लोकसभा चुनावों में 29 सीटों से अपनी संख्या बढ़ाने में विफल रही थी और इस बार भी उसकी संख्या वही रही. हालांकि, बीजेपी कर्नाटक में खोई सीटों की भरपाई के लिए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में बढ़त हासिल की, जिससे इसका विस्तार हुआ.
Published at : 14 Jun 2024 06:00 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
भागवत के बयान और इंद्रेश की फटकार के बाद अब RSS करेगी बीजेपी की हार का मंथन? केरल में होगी समन्वय बैठक
अब इतिहास के दर्दनाक पन्ने को पलटने का समय, यूक्रेन के साथ सीजफायर को पुतिन हुए तैयार
सबा आजाद के करियर में रुकावट बने ऋतिक रोशन! डेटिंग के चलते दो साल तक नहीं मिला काम
महिंद्रा कर रही है न्यू जेनरेशन बोलेरो लाने की तैयारी, इलेक्ट्रिक वर्जन भी होगा पेश
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशांक देव सुधी, एडवोकेटवकील