Uttarakhand News: हरिद्वार स्थित हरी सेवा आश्रम में चल रहे संत सम्मेलन में योग गुरु पहुंचे स्वामी रामदेव ने कहा चुनौतियां चाहे जितनी भी हो पीएम मोदी उन सभी से निपटते हुए आगे बढ़ेंगे.
By : रोहित सिखौला | Edited By: Ankul | Updated at : 14 Jun 2024 04:25 PM (IST)
स्वामी रामदेव ( Image Source :Getty )
Uttarakhand News: लोकसभा चुनाव 202 के नतीजों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज है और कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी प्रतिक्रिया दी है.
आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर बोलते हुए योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा राम सबके राष्ट्र सबका है और हम आपस में भी सबके हैं किसी भी प्रकार की जाति संप्रदाय और विचारधाराओं के नाम पर देश में भेदभाव की न्यू डालना यह राष्ट्र की एकता और सम्पदा के लिए ठीक नहीं है.
हरिद्वार स्थित हरी सेवा आश्रम में चल रहे संत सम्मेलन में प्रतिभा करने पहुंचे योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा पीएम मोदी ने जितने पिछले 10 वर्षों में काम किया है. देश के सामाजिक आर्थिक और संस्कृत ताने-बाने को उत्कृष्ट प्रदान की है स्वामी रामदेव ने कहा चुनौतियां चाहे जितनी भी हो पीएम मोदी उन सभी से निपटते हुए आगे बढ़ेंगे.
क्या बोली कांग्रेस
वहीं आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हुए पवन खेड़ा ने कहा, ”अहंकार आज दिख रहा है. ये बीज तो आपने (RSS) बोए थे. बबूल का बीज बो कर कैसे उम्मीद करते हैं कि आम का फल मिलेगा?
क्या बोले थे RSS नेता इंद्रेश कुमार
बता दें कि आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम की भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई थी, इसलिए 241 पर सिमट गई. इस चुनाव में बीजेपी का अहंकार ध्वस्त हो गया है. इंद्रेश कुमार ने कहा, “इन लोगों ने भगवान राम की भक्ति तो की थी, मगर इनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया. आज भगवान राम ने इनके अहंकार को खत्म कर दिया है. ये लोग इस चुनाव में प्रशंसनीय परिणाम नहीं दे पाए. शायद अब इन्हें लोकतंत्र की ताकत का एहसास हो चुका होगा.
‘लोकतंत्र में विचारों की ही लड़ाई है…’, RSS नेता के बयान का सपा ने किया समर्थन
Published at : 14 Jun 2024 04:20 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अभी तो आसमान से और बरसेंगे अंगारे, अगले 4-5 दिन तक भीषण गर्मी का है अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल
तस्वीर में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ दिख रही महिला नहीं है कुलविंदर कौर
Disha Patani की तरह स्लिम और कर्वी बॉडी चाहिए तो जान लें उनके 5 फिटनेस सीक्रेट, वर्कआउट रूटीन में आज से ही करें शामिल
‘कुंवारी बेगम’ ने जो वीडियो डिलीट कर दिए, उन्हें कैसे हासिल कर सकती है पुलिस?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशांक देव सुधी, एडवोकेटवकील