हाइलाइट्स
वाल्मीकिनगर से राजद प्रत्याशी दीपक यादव ने दिया अपनी संपत्ति का ब्यौरा. गोवा से यूएस तक फैला है बिजनेस, तिरुपति चीनी मिल में पति-पत्नी हिस्सेदार. हार्वर्ड बिजनेस स्कूल अमेरिका से दीपक यादव ने की जनरल मैनेजमेंट की पढ़ाई.
बेतिया. बिहार के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से इंडी अलाइंस के आरजेडी प्रत्याशी दीपक यादव का यूपी के फरीदाबाद और गोवा के साथ ही यूएस में भी साम्राज्य फैला है. गोवा में आवासीय परिसर के साथ ही यूएस में भी दीपक यादव के पत्नी का अपना मकान है. वहीं, दीपक यादव के खिलाफ तीन मामले भी दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन हैं. इन दो मामलों में दीपक यादव ने उच्च न्यायालय में चुनौती भी दी है. दीपक यादव ने अपनी पूरी संपत्ति के बारे में जानकारी दी है जिसे आप आगे देख सकते हैं.
कुरुक्षेत्र में एनआईटी से बीटेक करने के बाद दीपक यादव अमेरिका के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से जनरल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके हैं. वाल्मीकिनगर लोकसभा से नामजदगी का पर्चा दाखिल करने वाले राजद प्रत्याशी दीपक यादव 30 करोड़ 53 लाख 41 हजार 686 रूपए की संपति के मालिक हैं. वहीं, उनकी पत्नी भावना यादव 8 करोड़ 61 लाख 95 हजार 180 रुपए की मालकिन हैं. सम्पति की जानकारी दीपक यादव ने दाखिल नामांकन पत्र के हलफनामा में दी है.
आरजेडी प्रत्याशी दीपक पर 6 करोड़ रुपए पंजाब नेशनल बैंक फरिदाबाद का कर्ज है. इनके पास 9 लाख 54 हजार 525 रूपए का सोना है, जबकि उनके पत्नी भावना यादव के पास 28 लाख 63 हजार 575 रूपए का सोना एवं 62 हजार 80 रूपए का चांदी है. इसके साथ ही पति-पत्नी और बेटे बिहार के बगहा स्थित तिरुपति चीनी मिल में हिस्सेदार भी हैं.
नामांकन के दौरान दीपक यादव ने दिया बड़ा संदेश
आरजेडी के प्रत्याशी दीपक यादव ने अपने नामांकन में यादव मुस्लिम वोट बैंक के अलावा समाज के अन्य वर्ग को भी जोड़ने की कोशिश की. दीपक के साथ जो प्रस्तावक नामांकन के समय पहुंचे उसमें ब्राह्मण समाज के अनिल तिवारी के साथ ही बगहा के पूर्व चेयरमैन रंजीत राव प्रस्तावक के रूप में शामिल रहे. वहीं, वाल्मीकिनगर में निर्णायक वोट बैंक थारू को साधने के लिए दीपक यादव ने अपने साथ भारतीय थारू कल्याण महासंघ के अध्यक्ष दीप नारायण प्रसाद को भी नामांकन के दौरान साथ रखा.
Tags: Bihar News, Champaran news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED :
May 3, 2024, 10:23 IST