हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाRG Kar Case: कोलकाता रेप कांड पर TMC के शांतनू सेन ने खोली थी जुबान, अब हुआ यह बड़ा एक्शन!
RG Kar Case: कोलकाता रेप कांड पर TMC के शांतनू सेन ने खोली थी जुबान, अब हुआ यह बड़ा एक्शन!
Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य सलाहकार के पद से शांतनु सेन को हटा दिया गया है. कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में देश के कई राज्यों के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Vikas Kumar | Updated at : 17 Aug 2024 11:57 PM (IST)
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में शांतनु सेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले उन्हें तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी प्रवक्ता पद से हटाया और अब उन्हें कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य सलाहकार पद से भी हटा दिया गया है.
इस संबंध में मेयर ने दावा किया कि नगर निगम में स्वास्थ्य सलाहकार का कोई पद है ही नहीं और उनकी नेम प्लेट को भी हटा दिया गया है. बता दें कि कोलकाता रेप केस पर बयान देने की वजह से तृणमूल कांग्रेस ने शांतनु सेन पर एक्शन लिया था.
क्या बोले थे शांतनु सेन?
तृणमूल कांग्रेस के एक्शन के बावजूद शांतनु सेन ने कहा कि मैं टीएमसी के साथ था और उसी के साथ ही रहूंगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि मुझे इस बात का बुरा लगता है कि टीएमसी में दूसरी पार्टी से आए नेताओं का सम्मान किया जाता है जबकि समर्पित सिपाही को इन सब चीजों का सामना करना पड़ता है.
गुरुग्राम के प्राइवेट डॉक्टरों ने की हड़ताल
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में गुरुग्राम के निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी शनिवार (17 अगस्त) को हड़ताल में शामिल हुए. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से हड़ताल के समर्थन में गुरुग्राम के निजी अस्पतालों में भी ओपीडी और ऑपरेशन थियेटर सेवाएं स्थगित रहीं. लायंस क्लब और अन्य संगठनों के सदस्यों के साथ चिकित्सक सुबह जॉन हॉल में एकत्र हुए. इसके बाद उन्होंने सड़क पर उतर प्रदर्शन किया और कोलकाता की घटना में न्याय की मांग की.
रविवार शाम तक चलेगी हड़ताल
आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि रविवार (17 अगस्त) शाम छह बजे तक चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे और इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहेंगी. पैदल मार्च में शामिल डॉ. सुरेश वशिष्ठ ने कहा, ‘‘ दोषियों को जल्द से जल्द अधिकतम सजा दी जानी चाहिए. चिकित्सा प्रतिष्ठानों और कर्मियों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार को 2019 के मसौदे पर कानून बनाना चाहिए.’’
आईएमए ने सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधन और संकाय से उनकी सुरक्षा और देखरेख सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. हड़ताल के दौरान जिले के अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं के अलावा ओपीडी, वैकल्पिक सर्जरी और अन्य सेवाएं बंद रहीं.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को ड्यूटी के दौरान स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. पश्चिम बंगाल की राजधानी में सरकारी अस्पताल के ‘सेमिनार हॉल’ में 32 वर्षीय चिकित्सक का अर्ध निर्वस्त्र शव मिला था. इस घटना के सिलसिले में बीते शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: MUDA Scam: कर्नाटक CM सिद्धरमैया पर चलेगा मुकदमा, बोले- केंद्र की कठपुतली हैं राज्यपाल, ये तो…
Published at : 17 Aug 2024 11:57 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
इंडिया के न्यूक्लियर वेपन लीक! नेवी के जहाज से हटाई गईं परमाणु मिसाइलें, जानें- योग के फोटो से क्या है कनेक्शन
‘ग्यारह ग्यारह’ की एक्ट्रेस कृतिका कामरा का खुलासा, डायरेक्टर ने के-ड्रामा ‘सिग्नल’ न देखने की दी थी हिदायत
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
CM योगी ने काशी विश्वनाथ के दरबार में लगाई 125वीं बार हाजिरी, अपने नाम दर्ज किया खास रिकॉर्ड
‘लेडी बुमराह’ ने किया कमाल, स्कूल यूनिफॉर्म में कॉपी किया एक्शन
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उमेश चतुर्वेदी