होमन्यूज़इंडियाParliament Session: ‘तुम मुसलमान हो एक दिन मारे जाओगे’, राहुल गांधी ही नहीं मनोज झा भी संसद में खूब बरसे
Parliament Session: ‘तुम मुसलमान हो एक दिन मारे जाओगे’, राहुल गांधी ही नहीं मनोज झा भी संसद में खूब बरसे
Manoj Jha News: मनोज झा ने कहा कि लाखों युवाओं के सपने तहस-नहस हुए हैं. आप विपक्ष से क्या उम्मीद कर रहे हैं कि वह आपकी जय-जयकार करे. उन्होंने एनटीए को लेकर सरकार पर हमला भी बोला.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Anwar Ansari | Updated at : 02 Jul 2024 07:15 AM (IST)
Manoj Jha Speech: राज्यसभा में आरजेडी के सांसद मनोज झा अपने तेज-तर्रार भाषणों के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही सोमवार (1 जुलाई) को भी देखने को मिला, जब उन्होंने सरकार को रोजगार से लेकर नीट तक के मुद्दे पर जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर हुए सर्वे में सिर्फ 28 फीसदी लोगों ने उस पर भरोसा जताया है. राज्यसभा सांसद ने देश में मुस्लिमों के साथ हो रहीं ज्यादतियों पर एक कविता भी सुनाई.
राज्यसभा सासंद मनोज झा ने कहा कि हमारे प्रिय रक्षा मंत्री की जबरदस्त वापसी हुई है. वह हर मोर्चे पर नजर आ रहे हैं. रक्षा मंत्री हर किसी से बात करने के लिए हैं. लोकतंत्र के लिए ये सुखद संकेत है. माननीय उपसभापति मैं कहना चाहता हूं कि नीट को लेर बहुत बात हो चुकी है. मैं उस पर बात नहीं करना चाहूंगा. जब एनटीए बन रहा था, उस समय वेंकैया नायडू जी थे. मैंने जीरो ऑवर में तीन बार कहा था कि इस देश को इस तरह की व्यवस्था परेशान करेगी. ये बीमारी नहीं पालनी चाहिए.
25 लाख युवाओं के सपने हुए तहस-नहस, आप क्या चाहते हैं: मनोज झा
राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि वन नेशन, वन फलाना…वन नेशन, वन ढिकाना. कहीं ऐसी स्थिति नहीं हो जाए कि वन नेशन, वन ठेकेदार. मैं ये बात इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि अभी लोग कहते हैं कि इस पर राजनीति मत करो. मैं पूछना चाहूंगा कि 25 लाख युवाओं के सपने तहस-नहस हो जाएं और आप विपक्ष से क्या उम्मीद करते हैं कि वह आपके ऑर्केस्ट्रा में शामिल होकर आपकी जय-जयकार करे. एनटीए का ईमानदारी से मूल्यांकन किया होता तो आज ये नतीजे नहीं होते.
नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव: आरजेडी सांसद
नौकरियों पर बात करते हुए मनोज झा ने कहा कि युवाओं के रोजगार को लेकर मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता हूं. बिहार में भले ही हमें सीटें कम आई हों, लेकिन युवाओं के बीच इस बात की चर्चा है कि नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव. इस दौरान सत्ता पक्ष के सांसदों ने शोर मचाया. इस पर उन्होंने कहा कि आपकी मर्जी है, कुछ भी कहिए. आप लोग जज और इंवेस्टिगेटिव एजेंसी हैं. जितनी गालियां देनी हैं, उसे अपने भाषण में दे दीजिएगा. अभी कुछ बातें रखने दीजिए.
चुनाव आयोग की विश्वसनीयता हुई कम: मनोज झा
चुनाव में हुई बयानबाजी पर बोलते हुए आरजेडी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि चुनाव के दौर में भैंस, मंगलसूत्र, मुजरा, बिजली काटने जैसी बातें हुईं. चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की गई. मुझे दो दिन पहले मेल आया कि आप अपनी डिटेल्स भेजिए. अब किस बात का मेल भेजना है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर एक सर्वे हुआ, जिसमें 28 फीसदी लोगों ने इस पर भरोसा जताया. इससे ज्यादा भरोसा तो पंचायत वेब सीरीज में फुलेरा के ग्राम प्रधान पर है.
भारतीय न्याय संहिता पर विपक्ष को किया आगाह
तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर मनोज झा ने कहा कि आज से भारतीय न्याय संहिता लागू हुई है. इसे 150 सांसदों के निलंबन के साथ पास किया गया है. इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. ये कदम पुलिस स्टेट की ओर है. मैं सत्ता पक्ष को आगाह करता हूं कि आप लोग हमेशा तो वहां नहीं होंगे, कभी इस तरफ भी होंगे. उस वक्त यही दंड प्रावधान आप पर भी लागू होंगे. इसके बाद उन्होंने मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर सदन में एक कविता भी सुनाई.
तुम मुसलमान को एक दिन मर जाओगे: मनोज झा ने सुनाई कविता
मनोज झा ने कहा कि रघुवीर सहाय को याद करते हुए एक युवा अदनान ने एक कविता लिखी है, जिसे मैं सुनाना चाहता हूं. मत भूलो कि तुम मुसलमान हो बस लोगों को छलावा देते रहो कि तुम मुसलमान नहीं हो. वरना मारे जाओगे राह चलते ख्याल रखो कि कहीं तुम्हारी कमीज से मुसलमान होने की बू तो नहीं आ रही. ख्याल रखो किसी से बहस करते हुए कुछ बोलते हुए कुछ करते हुए, यहां तक कि हंसते और रोते हुए भी कि कहीं तुम मुसलमान तो नहीं लग रहे हो वरना मारे जाओगे. यह बात हमेशा याद रखो कि तुम एक मुसलमान हो और तुम मरोगे नहीं एक दिन मारे जाओगे.
यह भी पढ़ें: शिव की अभय मुद्रा, इस्लाम में अभय मुद्रा? संसद में राहुल गांधी के वार पर अमित शाह का पलटवार, देखें वीडियो
Published at : 02 Jul 2024 06:59 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कब बंद होता है माइक और कब ऑन, राहुल गांधी के सवाल का जवाब आखिरकार आ ही गया
गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी, जूनागढ़ में 3 NH बंद, जानें- अब आगे कैसा रहेगा मौसम?
शिव की अभय मुद्रा, इस्लाम में अभय मुद्रा? संसद में राहुल गांधी के वार पर अमित शाह का पलटवार, देखें वीडियो
‘कल्कि 2898 एडी’ एक्ट्रेस दिशा कर रही हैं सुपरस्टार प्रभास को डेट? हाथ के टैटू से उठे सवाल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशांक शेखर झा, एडवोकेटAdvocate