न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Sat, 18 Jan 2025 06:37 PM IST
Bihar Election 2025 : बिहार में महागठबंधन ने शनिवार से विधानसभा चुनाव की तैयारी एक तरह से शुरू कर दी। कांग्रेस के नंबर वन नेता राहुल गांधी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलकर चुनावी साल की पहली अहम चर्चा की। क्या-क्या हुआ, जानें यहां।
राहुल गांधी ने पटना में दोनों कार्यक्रमों के बाद राजद अध्यक्ष से मिलने की योजना बताई। – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का महत्व घटने की बात एक बार फिर गप्पबाजी साबित हुई है, क्योंकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पटना आए तो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उनसे बातचीत करने से खुद को नहीं रोक सके। यह पहले से उन्होंने अपने प्लान में नहीं रखा था, लेकिन पटना में कांग्रेस की सभा और कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मिलने की जानकारी दी। करीब 3:40 पर वह सदाकत आश्रम पहुंचे और इसके पहले ही बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को जानकारी दे दी गई कि राहुल गांधी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलते हुए वह लालू प्रसाद यादव से बात करने उनके पास पहुंचे।
क्या खाया, क्या देखा- यह बताया; जल्द मिलेंगे- यह पक्का
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी करीब आधे घंटे तक राबड़ी आवास में रहे। यहां भी उन्होंने मीडिया से सीधी बात नहीं की। अंदर वह आधे घंटे तक रहे और मौजूदा राजनीति से लेकर बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तक बात हुई। यह बात गंभीरता से नहीं हुई, लेकिन चूड़ा खाने से लेकर गौशाला देखने के बीच उन्होंने आगे की तैयारी के लिए जल्द मिलने की बात जरूर की। इस मुलाकात के बाद जब मीडिया ने लालू यादव से जानकारी चाहती तो उन्होंने सिर्फ यह कहा- “सब अच्छा है।” बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी कुछ जानकारी नहीं दी।
महागठबंधन में सीएम का चेहरा तेजस्वी, आगे की बात राहुल करेंगे
तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों का बना गठबंधन- इंडिया का अस्तित्व अब नहीं रहा है। इसके साथ ही बिहार में महागठबंधन के बैनर तले ही चुनाव में उतरने की बात हो चुकी है। ‘अमर उजाला’ से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने सीएम फेस को लेकर अपने नाम की एक तरह से मुहर भी लगा दी थी। शनिवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी साफ कर दिया कि महागठबंधन यह विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य के साथ लड़ेगा। इन सारी बातों के साथ यह भी तय है कि बिहार में महागठबंधन के अंदर राजद ही बड़े भाई की भूमिका में रहेगा। ऐसे में राहुल गांधी का लालू प्रसाद यादव से मिलना साफ बता रहा है कि चुनावी तैयारी किस रास्ते पर होगी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से फाइनल बात हुए बगैर ही लालू प्रसाद ने अपने हिसाब से सीटों पर राजद प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया था। कांग्रेस को इस कारण दिक्कत हुई थी। विधानसभा चुनाव में ऐसा न हो, इसके लिए पहले ही सीट बंटवारे का खाका तैयार करना शनिवार की मुलाकात का एक मुद्दा था, हालांकि इसपर आगे जल्द ही विमर्श की बात हुई।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.