शिवसेना विधायक संजय गायकवाड – फोटो : x/@sanjaygaikwad34
विस्तार
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी के बाद एक बार फिर कांग्रेस नेताओं के लिए अभद्र टिप्पणी की है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कहते दिख रहे हैं कि बुलढाणा में मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना कार्यक्रम कांग्रेस के किसी ‘कुत्ते’ ने घुसने की कोशिश की तो उसे मौके पर ही गाड़ दिया जाएगा। इससे पहले, बुलढाणा से विधायक गायकवाड ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी, जिस पर सियासी तूफान मचा है।
फिर दिया विवादित बयान
गायकवाड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि उनके जिले में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना कार्यक्रम होना है। इसमें मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष एकनाथ शिंदे शामिल होंगे। अगर इस कार्यक्रम में कांग्रेस के किसी ‘कुत्ते’ ने घुसने की कोशिश की तो उसे मौके पर ही गाड़ दिया जाएगा। आरक्षण प्रणाली खत्म करने पर राहुल की टिप्पणी को लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता की जीभ काटने पर इनाम की घोषणा की थी। इस विवाद पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैंने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी है तो मुख्यमंत्री को माफी क्यों मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। जो कोई भी आरक्षण खत्म करने की बात करेगा वह उसके खिलाफ बोलेंगे।
राहुल को लेकर एक दिन पहले ही दिया था ये बयान
महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शिवसेना विधायक ने राहुल गांधी के अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी जताई और राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। हालांकि महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना की सहयोगी पार्टी भाजपा ने संजय गायकवाड़ के बयान से किनारा कर लिया। वहीं, गायकवाड़ की इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुलढाणा शहर पुलिस स्टेशन पर धरना देकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद सोमवार को बुलढाणा पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिवसेना विधायक गायकवाड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एक अधिकारी ने बताया कि गायकवाड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (2) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी देते रहे हैं विवादित बयान
संजय गायकवाड़ ने पहली बार विवादत बयान नहीं दिया है। इससे पहले भी वह कई बार विवादों में फंस चुके हैं। बीते महीने एक पुलिसकर्मी द्वारा विधायक की गाड़ी धोने का वीडियो सामने आया था। विवाद होने पर विधायक ने कहा था कि पुलिसकर्मी ने गाड़ी के भीतर उल्टी कर दी थी और वह अपनी मर्जी से गाड़ी को साफ कर रहा था। फरवरी में संजय गायकवाड़ ने कहा था कि साल 1987 में उन्होंने एक शेर का शिकार किया था और उसके दांत को आज भी गले में पहनते हैं। इसके बाद वन विभाग ने शेर के कथित दांत को फोरेंसिक जांच के लिए भेजकर विधायक के खिलाफ वन सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया था।
राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द किया जाए: आठवले
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करने की मांग की, ताकि वह अपनी विदेश यात्राओं के दौरान भारत को ‘बदनाम’ न कर सकें।
पालघर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आरक्षण विरोधी बयान देना शोभा नहीं देता। दलित नेता ने कहा कि एक दिन कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा, लेकिन आरक्षण खत्म नहीं होगा।आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार के साथ गठबंधन करना महायुति (महागठबंधन) की संभावनाओं के लिए हानिकारक नहीं है। आठवले की पार्टी आरपीआई (ए) एनडीए का हिस्सा है।