लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
(Source: ECI / CVoter)
होमफोटो गैलरीइंडियाPM Salary: भारत में कितनी है प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, और सांसदों की सैलरी, मिलती हैं कौन कौन सी सुविधाएं?
PM Salary: भारत में कितनी है प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, और सांसदों की सैलरी, मिलती हैं कौन कौन सी सुविधाएं?
Narendra Modi Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी आज (9 जून) को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले लेंगे. उनके साथ कई कैबिनेट मिनिस्टर भी शपथ लेंगे. यह तीसरी बार होगा जब नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 09 Jun 2024 07:46 AM (IST)
भारत में अधिकतर लोग ये तो जानते हैं कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रधानमंत्री ही सबसे अहम होता है और वह देश से जुड़े फैसले लेता है.
बहुत से लोग पीएम के सभी काम को भी जानते हैं, लेकिन पीएम को मिलने वाली सैलरी और सुविधाओं की जानकारी सबको नहीं है. यहां हम बताएंगे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सांसदों को मिलने वाले वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाओं के बारे में.
प्रधानमंत्री की सैलरी और अन्य सुविधाएं – भारत में प्रधानमंत्री की सैलरी 1.66 लाख रुपये प्रति महीने है. इसमें 50,000 रुपये बेसिक सैलरी, 3,000 रुपये का व्यय भत्ता, 45,000 रुपये का संसदीय भत्ता और 2,000 रुपये का दैनिक भत्ता शामिल है.
प्रधानमंत्री को मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो उन्हें एक आधिकारिक सरकारी निवास, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) सुरक्षा, सरकारी वाहनों और विमानों की सुविधा, अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए सरकार की ओर से किराये, ठहरने और भोजन का खर्च भी मिलता है.
अगर भारत में कोई प्रधानमंत्री बनता है तो सेवानिवृत्ति के बाद भी उसे कई सुविधाएं मिलती हैं. इन सुविधाओं में सबसे अहम है पांच साल के लिए फ्री में सरकारी घर, बिजली, पानी और एसपीजी की सुविधा भी पूर्व पीएम को इस दौरान मिलती है.
राष्ट्रपति के वेतन और भत्ते – भारत के राष्ट्रपति की भी कई शक्तियां हैं. यह काफी अहम पद है. भारत में राष्ट्रपति को हर महीने 5 लाख रुपये की सैलरी मिलती है.
इसके अलावा उन्हें कई टैक्स फ्री भत्ते भी मिलते हैं, जिनमें दुनिया भर में ट्रेन और विमान से फ्री यात्रा, फ्री में घर, चिकित्सा देखभाल और कार्यालय खर्च के लिए सालाना 1 लाख रुपये शामिल हैं.
पूर्व राष्ट्रपति को 1.5 लाख रुपये प्रति महीने की पेंशन, एक सरकारी घर, दो फ्री लैंडलाइन फोन, एक मोबाइल फोन, पांच निजी कर्मचारी की सुविधा भी मिलती है.
संसद सदस्य के लिए – भारत में एक सांसद को हर महीने 1 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. इसके अलावा दैनिक भत्ता भी मिलता है, जिसमें हर पांच साल में बढ़ोतरी होती है.
भारत में किसी भी सांसद को संसद सत्र, समिति की बैठकों में भाग लेने के लिए 2,000 रुपये का दैनिक भत्ता और सड़क यात्रा के लिए 16 रुपये प्रति किलोमीटर का यात्रा भत्ता भी मिलता है.
इसके अलावा सांसदों को 45,000 रुपये प्रति माह का निर्वाचन क्षेत्र भत्ता और 45,000 रुपये प्रति माह का कार्यालय व्यय भत्ता भी मिलता है, जिसमें स्टेशनरी और डाक के लिए 15,000 रुपये शामिल हैं.
सैलरी के अलावा सांसद को परिवार के लिए फ्री मेडिकल सुविधा, एक सरकारी आवासा, अपने और अपने निकटतम रिश्तेदार के लिए हर साल 34 फ्री घरेलू हवाई यात्राएं करने की सुविधा भी मिलती है. उन्हें ट्रेन में भी फ्री में फर्स्ट क्लास की ट्रेन यात्रा की सुविधा मिलती है.
Published at : 09 Jun 2024 07:46 AM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, ये रास्ते रहेंगे प्रभावित
मल्लिकार्जुन खरगे को मिला PM मोदी के शपथ ग्रहण का निमंत्रण, बोले- कल लेंगे फैसला, जाएंगे या नहीं
PVR में बैठकर ले सकते हैं भारत-पाक मैच का मजा, टिकट बुकिंग से लेकर कीमत तक जानिए
अदा शर्मा को हो गई थी ये गंभीर बीमारी, 48 दिनों तक चलता रहा पीरियड
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उमेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकारCommentator