होमन्यूज़इंडियाPM Modi Odisha Rally: ‘घर जाकर टीवी देखना, नोटों के पहाड़ मिल रहे’, झारखंड के कैश कांड पर क्या बोले पीएम मोदी
PM Modi Odisha Rally: ‘घर जाकर टीवी देखना, नोटों के पहाड़ मिल रहे’, झारखंड के कैश कांड पर क्या बोले पीएम मोदी
झारखंड में ईडी ने सोमवार को मंत्री आलमगीर आलम के PA के नौकर के घर पर रेड डाली. इस दौरान 20 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है. पीएम मोदी ने ओडिशा में ईडी की रेड का जिक्र करते हुए INDIA गठबंधन पर निशाना साधा.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 06 May 2024 01:59 PM (IST)
पीएम मोदी (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के नबरंगपुर से INDIA गठबंधन पर बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर पर ईडी छापों में मिले कैश का जिक्र किया. पीएम मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, जब आप यहां से घर जाओगे, टीवी पर देखना. पड़ोस में झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. लोगों का चोरी किया माल पकड़ रहा है मोदी. इसलिए ये लोग (INDIA गठबंधन के नेता) मोदी को गाली दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने पूछा, इन लोगों की गाली खाकर भी मुझे ये काम करना चाहिए या नहीं? मुझे आपकी पाई पाई बचानी चाहिए कि नहीं बचानी चाहिए? एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा. जो खाएगा वो जेल जाकर के खाना खाएगा. इसलिए मोदी ने जनधन खातों,आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि लोगों का पैसा लूटना बंद हो गया.
प्रधानमंत्री ने कहा, 40 साल पहले, एक प्रधानमंत्री ओडिशा आए थे, उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, गरीब तक सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है. यानी 100 में से 85 पैसा पंजा लूट लेता था. आपने इस गरीब मां के बेटे को मौका दिया, तब मैंने कहा मैं एक रुपया भेजूंगा और एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा और जो खाएगा वो जेल की रोटी चबाएगा.
छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीएम का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, आपके पड़ोस में ही छत्तीसगढ़ है, वहां 15 साल भाजपा की सरकार रही, हाल ही में प्रदेश की जनता ने फिर से भाजपा को भारी बहुमत से चुन लिया. आज छत्तीसगढ़ की सरकार को एक आदिवासी बेटा चला रहा है. भाजपा, छत्तीसगढ़ को संवार रही है.
बीजेडी पर साधा निशाना
पीएम ने कहा, BJD 25 साल में आपकी मुश्किलें कम नहीं कर पाई है. एक बार भाजपा को मौका देकर देखिए, पांच साल में हम ओडिशा को नंबर वन बना देंगे. भाजपा आपकी हर समस्या का समाधान करेगी. भाजपा के लिए आपका कल्याण ही सर्वोपरि है.
झारखंड में ईडी ने की बड़ी कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी को 20 करोड़ रुपये कैश मिला है. ये कैश झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर मिला है. इतना ही नहीं नौकर संजीव लाल के यहां अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं. ईडी की रेड में संजीव लाल के नौकर के यहां नोटों के ढेर मिले हैं. अभी तक 20 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है.
Published at : 06 May 2024 01:34 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘PM मोदी के साथ जो नहीं खड़ा वो देशद्रोही’, आचार्य प्रमोद कृष्णम के विवादित बोल
सेफ्टी में फेल या पास? Bharat NCAP ने फाइनल की Muruti Cars की रेटिंग
सऊदी अरब के रेगिस्तान में अब होगी बर्फ ही बर्फ, जानिए कैसे होने वाला है यह चमत्कार
बोतल फेंकने के मामले पर सुनिधि चौहान ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मुझे चोट..’
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्रपर्यावरण विभागाध्यक्ष, एमिटी यूनिवर्सिटी, हरियाणा