होमन्यूज़इंडियाPM Modi Nomination: ‘एक मां बेटे सा रिश्ता…’, वाराणसी में नामांकन से पहले PM मोदी ने शेयर किया भावुक कर देने वाला वीडियो
PM Modi Nomination: ‘एक मां बेटे सा रिश्ता…’, वाराणसी में नामांकन से पहले PM मोदी ने शेयर किया भावुक कर देने वाला वीडियो
PM Modi Nomination News: पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यूपी की इस सीट पर चुनाव 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में होगा.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 14 May 2024 08:13 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Image Source :PTI )
PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (14 मई) को वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि काशी के साथ मेरा मां-बेटे सा रिश्ता है. आज 10 साल बाद लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है. वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, “अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है. बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!”
पीएम मोदी आज आज अस्सी घाट पर पूजा और काशी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह 2014 और 2019 में यहां से चुनाव जीत चुके हैं. इस बार भी उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है. वाराणसी सीट पर पिछली बार पीएम मोदी को छह लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी. इस बार वाराणसी में एक जून को वोटिंग होने वाली है.
अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता! pic.twitter.com/yciriVnWV9
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2024
मां गंगा ने मुझे गोद लिया है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें वह कहते हैं, “2014 में, मैं जब काशी गया तो मेरे मुंह से भावपूर्ण तरीके से निकल गया कि मैं न यहां आया हूं और न ही मुझे किसी ने भेजा है. मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है. मगर आज 10 साल के बाद मैं पूरे भावुकता से कह सकता हूं कि मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “10 साल बीत गए और काशी से इतना नाता जुड़ चुका है कि अब मैं हर जगह मेरी काशी ही बोलता हूं. मेरी काशी के साथ मेरा रिश्ता मां-बेटे जैसा है. लोकतंत्र है, हम लोगों से आशीर्वाद मांगेंगे और लोग आशीर्वाद देंगे भी, लेकिन ये रिश्ता जनप्रतिनिधि वाला नहीं है. ये रिश्ता किसी और ही अनुभूति का है, जो मैं महसूस करता हूं.”
कैसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम?
प्रधानमंत्री सबसे पहले बरेका से अस्सी या दशाश्वमेध घाट जाएंगे. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद क्रूज से नमो घाट जाएंगे. सुबह 9.55 बजे नमो घाट से छोटा सा मिनी रोड शो करते हए काशी कोतवाल जाएंगे. इसके बाद सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे. कालभैरव में दर्शन के बाद मिनी रोड शो करते हुए मंदाकिनी चौराहा, लहुराबीर चौक ,नदेसर चौक होते हुए कलेक्ट्रेट जाएंगे. पीएम मोदी का नामांकन सुबह 11.40 बजे कलेक्ट्रेट में होगा. फिर वह दोपहर 12.25 बजे रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें: 75 फीसदी हिंदू, 20 फीसदी मुसलमान, देखें पीएम मोदी की सीट वाराणसी का नंबर गेम
Published at : 14 May 2024 07:53 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अस्सी घाट पर पूजा, फिर काशी के कोतवाल से आशीर्वाद लेंगे PM मोदी, नामांकन में 12 राज्यों के CM होंगे शामिल
मालदीव ने फैलाए हाथ तो इंडिया ने फिर दिखाया बड़ा दिल! पांच करोड़ डॉलर की बजट में दी मदद
ट्रेन है या फाइव स्टार होटल, रेलवे के प्रीमियम कोच का वीडियो देख ये ही कहेंगे आप
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
सीएम योगी की बुलडोजर नीति का बृजभूषण शरण सिंह ने किया विरोध, कहा- ‘घर मुश्किल से बनता है..’
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार