होमन्यूज़इंडियाPM Modi Meditation: ध्यान साधना में डूबे पीएम मोदी, कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में अगले 45 घंटे तक करेंगे मेडिटेशन
PM Modi Meditation: ध्यान साधना में डूबे पीएम मोदी, कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में अगले 45 घंटे तक करेंगे मेडिटेशन
PM Modi Meditation: पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां दो हजार पुलिसकर्मी, भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना कड़ी निगरानी रख रही है.
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 30 May 2024 11:48 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की साधना ( Image Source :X/@BJP4India )
PM Modi Meditation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार (30 मई) की शाम प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना शुरू की. निकटवर्ती तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे और ध्यान साधना शुरू की. प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी.
पीएम मोदी ने मंदिर में की पूजा-अर्चना
धोती और सफेद शॉल ओढ़े पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की. पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया, जिसमें एक शॉल और मंदिर के देवता की फ्रेमयुक्त तस्वीर शामिल थी. बाद में, वह राज्य सरकार के जहाजरानी निगम की ओर से संचालित नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे और ध्यान मंडपम में ध्यान लगाना शुरू किया.
यह पीएम की निजी यात्रा- के. अन्नामलाई
ध्यान लगाना शुरू करने से पहले पीएम मोदी कुछ देर के लिए मंडप की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे. प्रधानमंत्री एक जून को अपनी रवानगी से पहले स्मारक के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने शिवगंगा में प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को पूरी तरह से निजी यात्रा बताया. उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री की निजी यात्रा है.’’
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया. जहां एक ओर थानथई पेरियार द्रविड़ कषगम सहित अन्य संगठनों ने मदुरै में मोदी के विरोध में काले झंडे दिखाए, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी कई लोगों ने गो बैक मोदी लिखा.
पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के मद्देनजर उनके ध्यान कार्यक्रम के प्रसारण का राजनीतिक विरोध किया जा रहा है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा सहित सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं. प्रख्यात हिंदू संत (विवेकानंद) के नाम पर बना यह स्मारक समुद्र के मध्य में स्थित है.
यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री इस स्मारक पर ठहरेंगे. यह स्मारक स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि स्वरूप बनाया गया है. प्रधानमंत्री ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार समाप्त होने के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था. पीएम मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके प्रवास के दौरान दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी.
Published at : 30 May 2024 11:48 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पीएम मोदी से अफजाल अंसारी तक कई दिग्गजों की दांव पर लगी साख, सातवें चरण में देखें किससे भिड़ेगा कौन, पूरी लिस्ट
राजस्थान के गंगानगर से बिहार के डेहरी तक आग बरसा रहा आसमान, जानें देश के वो 10 शहर जहां गर्मी ने निकाल दिए प्राण
BJP और इंडिया गठबंधन को कितनी सीटों पर मिलेगी जीत? दिग्विजय सिंह ने किया ये दावा
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने लॉन्च किया जियो फाइनेंस ऐप, बीटा वर्जन में कई नए फीचर्स
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शकील अहमद, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पार्टीकांग्रेस नेता