Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
Home PM Modi LIVE: प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर बोले पीएम- नमस्ते भी इंटरनेशनल हो गया, US से मेरा पुराना नाता

PM Modi LIVE: प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर बोले पीएम- नमस्ते भी इंटरनेशनल हो गया, US से मेरा पुराना नाता

by
0 comment

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, डेलावेयर / न्यूयॉर्क (अमेरिका) Published by: ज्योति भास्कर Updated Sun, 22 Sep 2024 09:56 PM IST

PM Modi US Visit Updates Biden Meeting QUAD Summit World Leaders New York UNGA Indian Diaspora news in hindi

नासाउ कोलिसियम के इन्डोर स्टेडियम में पीएम मोदी – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा कई मायनों में विशेष है। न्यूयॉर्क के इनडोर स्टेडियम में पीएम मोदी पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में वे प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया।

लाइव अपडेट

10:12 PM, 22-Sep-2024

उन्होंने कहा, हमारे यहां कहा जाता है- जो त्याग करते हैं, वे ही भोग पाते हैं। हम दूसरों का भला करके, त्याग करके सुख पाते हैं। हम किसी भी देश में रहें, ये भावना नहीं बदलती है। हम जिस समाज में रहते हैं, वहां ज्यादा से ज्यादा योगदान करते हैं। यहां अमेरिका में आपने डॉक्टर, शोधकर्ताओं, टेक पेशेवर, वैज्ञानिक या दूसरे पेशेवर के रूप में जो परचम लहराया है, वो इसी का प्रतीक है। अभी कुछ समय पहले ही तो यहां टी-20 वर्ल्ड कप हुआ था और अमेरिका की टीम क्या गजब खेली। उस टीम में यहां रह रहे भारतीयों का जो योगदान था, वो भी दुनिया ने देखा है। उन्होंने आगे कहा, दुनिया के लिए एआई का मतलब है- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। लेकिन मैं मानता हूं, एआई का मतलब है- अमेरिका और इंडिया। उन्होंने कहा कि मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, वहां भारतीय प्रवासियों की तारीफ सुनता हूं। 

10:12 PM, 22-Sep-2024

विविधता को जीना हमारे संस्कारों में: पीएम मोदी
उन्होंने कहा, विविधता को समझना और उसे अपने जीवन में उतारना हमारे संस्कारों में है। हम उस देश के वासी हैं, जहां सैकड़ों भाषाएं हैं, सैकड़ों  बोलियां हैं, दुनिया के सभी मत हैं, पंथ हैं। हम एक बनकर, नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं। भाषाएं अनेक हैं, लेकिन भाव एक है। वो भाव भारतीयता है। दुनिया के साथ जुड़ने के लिए ये हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही मूल्य हमें सहज रूप से विश्व बंधु बनाती है।
 

09:58 PM, 22-Sep-2024

प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है। ये सब आपने किया है। यहां आप इतनी दूर-दूर से आए हैं। कुछ पुराने चेहरे हैं, कुछ नए चेहरे हैं। आपका यह प्यार मेरा..मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य ह। मुझे वो दिन याद आते हैं, जब मैं पीएम भी नहीं था, सीएम भी नहीं था, नेता भी नहीं था, उस एक जिज्ञासु के तौर पर यहां आपके बीच आया करता था। इस धरती को देखना, समझना..मन में कितने ही सवाल लेकर आता था। जब मैं किसी पद पर नहीं था। उससे पहले भी मैं अमेरिका के करीब-करीब 29 राज्यों का दौरा कर चुका था। 

09:45 PM, 22-Sep-2024

युवा गायक की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुई जनता

पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले गायक आदित्य गढ़वी ने न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के नासाउ कोलिज़ियम में शानदार प्रस्तुति दी।
 

#WATCH | Modi&US Event | Singer Aditya Gadhvi performs in Nassau Coliseum in New York, Long Island.

PM Modi will shortly address the Indian diaspora, here. pic.twitter.com/JbvUygJUxf

— ANI (@ANI) September 22, 2024

09:29 PM, 22-Sep-2024

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी

#WATCH | Modi&US Event | Prime Minister Narendra Modi arrives in Nassau Coliseum in New York, Long Island to address the Indian diaspora pic.twitter.com/3eizKe4OJo

— ANI (@ANI) September 22, 2024

08:17 PM, 22-Sep-2024

पीएम के संबोधन से पहले भारतीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति
न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के एक इन्डोर स्टेडियम में भारतीय समुदाय के कलाकारों ने पीएम मोदी के संबोधन से पहले पारंपरिक लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने कर्नाटक के तटीय जिलों में प्रसिद्ध नृत्य यक्षगान की प्रस्तुति दी। इसके अलावा, कलाकारों ने गुजराती गाने पर भी प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। 

भाजपा नेता और गायक हंसराज हंस ने कहा, ऐसा लग रहा है कि पूरा अमेरिका यहां पर एकत्र हुआ है। हमें गर्व होना चाहिए कि इतने सारे लोग सुनने आए हैं। 

#WATCH | US | Inside visuals from Nassau Coliseum in New York, Long Island.

Artists from the Indian community perform Yakshagana, a traditional folk dance form from the coastal districts of Karnataka ahead of PM Modi’s, Modi&US event where he will be addressing the Indian… pic.twitter.com/lEDXZcRb0H

— ANI (@ANI) September 22, 2024

07:10 PM, 22-Sep-2024

बाइडन ने एमक्यू-9बी ड्रोन खरीद सौदे को लेकर सकारात्मक प्रगति के दिए संकेत 
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत द्वारा प्रमुख अमेरिकी रक्षा कंपनी ‘जनरल एटॉमिक्स’ से 31 एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन की खरीद को अंतिम रूप दिए जाने की दिशा में हुई प्रगति का स्वागत किया। बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन की बढ़ती सैन्य ताकत को लेकर साझा चिंताओं के बीच रक्षा उपकरण की द्विपक्षीय पारस्परिक आपूर्ति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार दोपहर डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित अपने निजी आवास पर मोदी की मेजबानी की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा व सैन्य भागीदारी को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों समेत भारत-अमेरिका संबंधों के विभिन्न प्रमुख पहलुओं पर व्यापक चर्चा की।

मोदी-बाइडन वार्ता को लेकर एक संयुक्त तथ्य-पत्र में कहा गया कि दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रक्षा औद्योगिक सहयोग के तहत हुई उल्लेखनीय प्रगति का स्वागत किया, जिसमें जेट इंजन, युद्ध सामग्री और ‘ग्राउंड मोबिलिटी सिस्टम’ के लिए प्राथमिकता के आधार पर सह-उत्पादन व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जारी सहयोग शामिल हैं।

06:46 PM, 22-Sep-2024

नासाउ कोलिसियम में जुटने शुरू हुए भारतीय समुदाय के लोग
भारतीय प्रवासी समुदाय के लोग आज न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड के नासाउ कोलिसियम में पीएम मोदी के विशेष कार्यक्रम के लिए पहुंचना शुरू कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, परंपराओं और उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा। पीएम मोदी के संबोधन से पहले एक रेस्तरां के मालिक और शेफ विकास खन्ना ने कहा कि यही एक मात्र तरीका है, जिससे भारतीय समुदाय आगे बढ़ सकता है और एकजुट रह सकता है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पीए मोदी परिवार में सबसे बड़े हैं, जो सभी को एक साथ लाते हैं। एक साथ आने की हमारी असली ताकत को देखन न केवल भारतीयों के लिए बल्कि दुनिया के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।

एक अन्य प्रवासी भारतीय ने कहा, मैं दूरदराज के गांवों के वंचित समुदायों के लिए उनके (पीएम मोदी) के काम से प्रभावित हूं, जहां वह सभी बुनियादी जरूरतें, शिक्षा और वित्तीय मदद मुहैया करा रहे हैं। वहीं, ढोल-ताशा बजाने वाले समूह की एक सदस्य ने कहा, हम बहुत उत्साहित हैं कि पीएम मोदी यहां आ रहे हैं। हम भारत से हैं, लेकिन रहते यहीं हैं। हम भारत की जड़ों को जीवित रखने के लिए ढोल-ताशे बजाते हैं। हम प्रधानमंत्री के सामने इसे बजाने के लिए उत्साहित हैं। 

आज दोपहर (स्थानीय समयानुसार) के आसपास आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीयों के साथ पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम से पहले नैसो कोलिजियम के बाहर नृत्य प्रस्तुति के लिए अभ्यास कर रहे हैं। नृत्य समूह के सदस्य भारत के तेलंगाना, बिहा और गुजरात राज्यों से हैं। 

03:01 PM, 22-Sep-2024

जिल बाइडन के लिए भी खास तोहफा
इसके साथ ही जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन के लिए भी पीएम मोदी ने खास तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला को पश्मीना शॉल गिफ्ट किया है। असाधारण गुणवत्ता और बेजोड़ सुंदरता वाली पश्मीना शॉल जम्मू-कश्मीर से आती है। शॉल की कहानी लद्दाख के ऊंचे इलाकों में रहने वाली चंगथांगी बकरी से शुरू होती है। यह अविश्वसनीय रूप से महीन और मुलायम रेशा हाथ से कंघी करके बनाया जाता है। कुशल कारीगर पश्म को अक्सर पीढ़ियों से चली आ रही पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करके हाथ से सूत में बदल देते हैं।
 

02:34 PM, 22-Sep-2024

क्या है ट्रेन के मॉडल की खासियत?
इस चांदी की ट्रेन की खास बात यह है कि महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। यह पुरानी चांदी की हाथ से उकेरी गई ट्रेन का मॉडल एक दुर्लभ कृति है। 92.5% चांदी से बना यह मॉडल भारतीय धातु की कारीगरी की पराकाष्ठा को दर्शाता है। इसमें रिपोसे (उभरे हुए डिज़ाइन बनाने के लिए पीछे से हथौड़े से पीटना) और जटिल फ़िलिग्री वर्क जैसी पारंपरिक तकनीकों के माध्यम से विस्तृत विवरण दिए गए हैं। यह भाप इंजन युग के लिए एक श्रद्धांजलि है। 
 

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.