होमन्यूज़इंडियाPM Modi in Kanyakumari: रॉक मेमोरियल में मोदी लगा रहे ‘ध्यान’, जल-थल-नभ से PM की सुरक्षा में जुटे हजारों जवान
PM Modi in Kanyakumari: रॉक मेमोरियल में मोदी लगा रहे ‘ध्यान’, जल-थल-नभ से PM की सुरक्षा में जुटे हजारों जवान
Vivekananda Rock Memorial: पीएम मोदी की साधान गुरुवार (30 मई) से शुरू हुई है, जो 1 जून तक जारी रहने वाली है. प्रधानमंत्री इस दौरान सिर्फ तरल आहार और नींबू पानी का सेवन करने वाले हैं.
By : अभिषेक उपाध्याय | Edited By: Anwar Ansari | Updated at : 31 May 2024 11:08 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Image Source :PTI )
PM Modi Meditation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे का ध्यान कर रहे हैं. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था बेहद ही कड़ी कर दी गई है. पीएम मोदी की सुरक्षा जल-थल-नभ से की जा रही है. जहां जमीन पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हजारों पुलिसकर्मी तैनात हैं तो वहीं समुद्र में भारतीय नौसेना से लेकर कोस्ट गार्ड तक के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. आसमान से एयर सर्विलांस भी किया जा रहा है, ताकि परिंदा भी पर ना मार सके.
दरअसल, विवेकानंद रॉक मेमोरियल की सुरक्षा के लिए जमीन पर 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. समुद्र में सुरक्षा की तीन लेयर तैनात हैं, जिसमें पहली लेयर तमिलनाडु पुलिस की है, दूसरी कोस्ट गार्ड के जवानों की और तीसरी नौसेना की. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि आसमान से लगातार रॉक मेमोरियल की निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी नहीं होने पाए. इस वक्त पूरे रॉक मेमोरियल को किले में तब्दील कर दिया गया है.
वैंटेज प्वाइंट से हो रही निगरानी
पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए वैंटेज प्वाइंट तैनाती भी की गई है. वैंटेज प्वाइंट उन जगहों को कहा जाता है, जहां से आप एक बड़े हिस्से को आसानी से देख सकते हैं. हर वैंटेज प्वाइंट पर पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही है. ऊंचे बाड़ लगाए गए हैं, ताकि कोई उन्हें लांघ नहीं पाए. बाड़ के आस-पास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पीएम मोदी के कन्याकुमारी दौरे की वजह से इस समय शहर में भी अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम मौजूद है.
भगवती अम्मन मंदिर में की पीएम ने पूजा
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे. वह हेलीकॉप्टर के जरिए तिरुवनंतपुरम से यहां तक आए थे. कन्याकुमारी पहुंचने पर पीएम मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे. धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की. वह नाव के जरिए रॉक मेमोरियल पहुंचे और वहां मौजूद ध्यान मंडपम में ध्यान लगाना शुरू किया.
यह भी पढ़ें: भगवा वस्त्र, योगियों सी मुद्रा, ध्यानमग्न पीएम मोदी की पहली तस्वीरें आईं सामने
Published at : 31 May 2024 10:53 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
भगवा वस्त्र, योगियों सी मुद्रा, ध्यानमग्न पीएम मोदी की पहली तस्वीरें आईं सामने
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, ‘जब नतीजे आएंगे तब…’
मिस्टर एंड मिसेज माही रिव्यू: रिश्तों और सपनों की खींचतान की कहानी शानदार तरीके से कहती है फिल्म
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई स्कोडा की ये मिड-साइज सेडान, नये अवतार में जल्द हो सकती है वापसी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शकील अहमद, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पार्टीकांग्रेस नेता