होमन्यूज़इंडियाPM Modi In G7 Summit: जी7 समिट में मेलोनी, मैक्रों, सुनक और जेलेंस्की सबसे मिले पीएम मोदी, लेकिन ट्रूडो को नहीं दिया भाव
PM Modi In G7 Summit: जी7 समिट में मेलोनी, मैक्रों, सुनक और जेलेंस्की सबसे मिले पीएम मोदी, लेकिन ट्रूडो को नहीं दिया भाव
G7 Summit Bilateral TalK: कनाडा और भारत के तल्खी भरे रिश्तों के बीच दावा किया जा रहा है कि जी7 समिट में पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय बातचीत नहीं की.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 15 Jun 2024 07:37 PM (IST)
पीएम मोदी के साथ जस्टिन ट्रूडो (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Indian Canada Conflict: इटली के अपुलिया में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस भारत पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ-साथ अन्य दूसरे देशों के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से पीएम मोदी ने इस मामले में दूरी बनाए रखी.
पीएम मोदी के इस कदम को भारत और कनाडा के संबंधों में तल्खी से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, दोनों देशों के बीच खालिस्तान के मुद्दे को लेकर कई सालों से तनाव है. ये तनाव अपने चरम पर पहुंच गया था जब ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत माथे मढ़ दिया. भारत ने ट्रूडो के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. हालांकि कनाडा इसको लेकर अभी तक सबूत पेश नहीं कर पाया है.
जी7 में किन नेताओं से मिले पीएम मोदी?
मोदी ने तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी की तीनों नेताओं के साथ ‘शानदार बातचीत’ हुई. उन्होंने जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से भी मुलाकात की.
उन्होंने कहा, ‘भारत जॉर्डन के साथ मजबूत संबंधों को महत्व देता है.’ शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन के अंत में जारी बयान में सात औद्योगिक देशों के समूह ने शुक्रवार को भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) जैसे ठोस बुनियादी ढांचे की पहल को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई.
जी7 में यूक्रेन को दिया गया समर्थन
जी7 ने कानून के शासन के आधार पर “स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत” के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई. बयान में कहा गया है, “साझा जिम्मेदारी की भावना से, हम अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, भारत, जॉर्डन, केन्या, मॉरिटानिया, ट्यूनीशिया, तुर्किये और संयुक्त अरब अमीरात के नेताओं की भागीदारी का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं.” इसमें कृत्रिम मेधा, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर विषय पर संवाद सत्र का संदर्भ भी था जिसे मोदी ने संबोधित किया. शिखर सम्मेलन के एजेंडे की अन्य प्राथमिकताओं के अलावा, बयान में रूस के साथ चल रहे संघर्ष में यूक्रेन को ‘मजबूत समर्थन’ दिया गया है.
ये भी पढ़ें: G7 summit: जी-7 में चीन की कुटिल चालों की खुली पोल, लगा दिए बड़े प्रतिबंध, भारत के दोस्त को भी झटका
Published at : 15 Jun 2024 07:37 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कब होगी दिल्ली-यूपी और बिहार में बारिश? IMD ने इन राज्यों में जारी की हीटवेव की वार्निंग, जानें कब मिलेगी राहत
किरोड़ी लाल मीणा देंगे इस्तीफा? लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद इस बात से मिले संकेत
23 पहले आई सनी देओल की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर मचाई थी ‘गदर’
ट्रेंट बोल्ट ने कर दिया संन्यास का एलान? न्यूजीलैंड के खराब प्रदर्शन की वजह से लिया हैरान करने वाला फैसला
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्रपर्यावरण विभागाध्यक्ष, एमिटी यूनिवर्सिटी, हरियाणा