नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में छात्रा नेहा हिरेमथ की हत्या के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पीड़ित परिवार से मिलने के मुद्दे पर अपनी बात रखी और कहा कि यह भाजपा के संस्कार में है कि वह ऐसे में मामलों में राजनीति नहीं करती. वे न्यूज़18 कन्नड़ के संपादक हरी प्रसाद के सवाल का जवाब दे रहे थे.
एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी ने कहा, “इस चुनाव में दो राज्य अहम हैं. एक है कर्नाटक और दूसरा है महाराष्ट्र. कर्नाटक जहां पर बीते विधानसभा चुनाव में आपकी हार हुई थी और महाराष्ट्र इसलिए क्योंकि वहां पर एक अजीब सी खिचड़ी बनी हुई है. दो पार्टियां टूटी हैं. सबसे पहले शुरुआत करते हैं कर्नाटक से. तो हरी प्रसाद, जो न्यूज़18 कन्नड़ के संपादक हैं, वो आपसे कुछ सवाल पूछना चाहते हैं.”
हरि प्रसाद का सवाल, ” कर्नाटक में नेहा हिरेमथ मर्डर केस की खूब चर्चा है. नेहा की हत्या कॉलेज कैंपस के अंदर हुई थी. यहां तक कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा उसके घर गए. आप क्या सोच रहे हैं? कर्नाटक में चुनाव का फोकस क्या ऐसे मुद्दों पर शिफ्ट हो रहा है?” पीएम मोदी ने जवाब दिया, “देखिए, नड्डा जी का कार्यक्रम वहां चल रहा था और इतनी बड़ी घटना घटी थी और ऐसी चीजों में हमें… वो किस दल के थे, वो कांग्रेस के थे, उसकी बेटी की हत्या हो गई, तो हमारा क्या! ये हमारे संस्कार नहीं हैं, न ही हमारी सोच है. और यह एक मानवीय संवेदना का विषय है, और मैं मानता हूं कि नड्डा का वहां जाना अच्छा हुआ. भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव की इतनी आपा-धापी में भी नेहा के परिवार को सांत्वना देने का प्रयास किया है. ये पूरी तरह मानवीय व्यवहार है.”
पीएम मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “मेरी भी सोच ऐसी ही है… मैं बताता हूं… मुझे याद नहीं आ रहा कि कौन-सा चुना था. राहुल गांधी के हवाई जहाज में कहीं पर कुछ गड़बड़ी हुई. मुझे जब पता चला, तो मैंने तुरंत उनको फोन किया. मैंने उनसे कहा- आपको कुछ दिक्कत हुई… क्या हुआ है. यह हमारा कर्तव्य बनता है.”
पीएम मोदी ने एक अन्य घटना के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, “मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. और दमन में, मैडम सोनिया गांधी, फिर हमारे अहमद पटेल साहब सारे लोग थे… उनका हेलीकॉप्टर एकदम से क्रैश कर गया था. मुझे पता चला, तो मैंने तुरंत फोन किया, मैंने कहा… मैं यहां से आपको एयर एंबुलेंस भेजता हूं. तो अहमद भाई ने मुझसे कहा कि नहीं… अभी हम बिल्कुल सलामत हैं. ये बात ठीक है… हेलीकॉप्टर को नुकसान हुआ है. लेकिन, हमें कोई तकलीफ नहीं हुई है.”
सोनिया गांधी से जुड़ी एक अन्य घटना उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एक बार सोनिया गांधी चुनाव कैम्पेन के लिए काशी गई थीं और वहां उनकी तबीयत एकदम खराब हो गई. तो मैंने तुरंत यहां से सबको भेजा. मैंने कहा, भाई देखो क्या मामला है. यहां से हवाई जहाज दो उनको. तो ये… एक तो मेरे संस्कार भी हैं और मैं मानता हूं कि ये चीजें राजनीति से परे होती हैं. तो मेरे लिए किसी का भी, किसी भी परिवार में आपत्ति आ जाएं, ये हमारा राजनीति से ऊपर उठकर ही फेवर करना चाहिए.”
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi, Rahul gandhi, Sonia Gandhi
FIRST PUBLISHED :
April 29, 2024, 18:48 IST