पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को किया फोन, बीमार कांग्रेस अध्यक्ष का लिया हालचाल
पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को किया फोन, बीमार कांग्रेस अध्यक्ष का लिया हालचाल
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात कर उनके हेल्थ के बारे में जानकारी ली. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक रैली के समय चक्कर आने की शिकायत की थी और उन्हें मेडिकल मदद उपलब्ध करानी पड़ी थी. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते समय खड़गे बीमार हो गए. मेडिकल मदद मिलने के बाद रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाने से पहले मरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इलाज के बाद खड़गे की हालत अब स्थिर है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष को फोन किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए संघर्ष करने का संकल्प जताया और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने तक राजनीति में सक्रिय रहेंगे. खड़गे की टिप्पणी केंद्र की भाजपा नीत सरकार की केंद्र शासित प्रदेश के मामले में कार्यप्रणाली, विशेषकर चुनावों में देरी को लेकर आलोचना के बीच आई है. रैली स्थल पर मेडिकल सहायता मिलने के बाद खड़गे ने कहा कि ‘हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे. कुछ भी हो, हम इसे छोड़ने वाले नहीं हैं. मैं 83 साल का हो गया हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं. जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगे तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा. आपकी बात सुनूंगा. आपके लिये लड़ूंगा.’
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने बोलते समय चक्कर आने की शिकायत की थी और उन्हें मेडिकल मदद उपलब्ध करानी पड़ी थी. कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बताया कि वह जसरोटा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई और चक्कर आने लगा. उनके सहयोगियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाने में मदद की. खड़गे विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने हेतु एक रैली को संबोधित करने जसरोटा गए थे. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने बताया कि खड़गे को चक्कर आ रहा था और उन्हें एक कमरे में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों को जांच के लिए बुलाया गया.
Tags: Congress, Health, Mallikarjun kharge, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED :
September 29, 2024, 22:51 IST