Monday, February 24, 2025
Monday, February 24, 2025
Home देश PM मोदी ने X पर बदली प्रोफाइल फोटो, लगाया तिरंगा… लेकिन क्यों?

PM मोदी ने X पर बदली प्रोफाइल फोटो, लगाया तिरंगा… लेकिन क्यों?

by
0 comment

नई दिल्ली: प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी है. उन्होंने अपने प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाया है. पीएम मोदी ने अपनी प्रोफाइल हर घर तिरंगा अभियान के तहत बदली है. उन्होंने X पर इसके लिए एक पोस्ट भी लिखा है. PM मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि ‘इस साल स्वतंत्रता दिवस के करीब आते ही आइए हम सब मिलकर #HarGharTiranga को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘मैं अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी यही आग्रह करता हूं कि आप भी मेरे साथ मिलकर हमारे तिरंगे का जश्न मनाएं. और हां, अपनी सेल्फी https://harghartiranga.com पर जरूर शेयर करें.’ बता दें कि आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हो चुकी है. इस अभियान की शुरूआत खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी डीपी पर तिरंगा लगाकर की है.

पढ़ें- हरमन से हो रही थी फोन पर बात, अचानक PM मोदी ने श्रीजेश को ढूंढा- कहां हो भैया… फिर खूब लगे ठहाके

As this year’s Independence Day approaches, let’s again make #HarGharTiranga a memorable mass movement. I am changing my profile picture and I urge you all to join me in celebrating our Tricolour by doing the same. And yes, do share your selfies on https://t.co/0CtV8SCePz

— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2024

15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
इस अभियान के दौरान केंद्र सरकार ने राज्यों से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने और तिरंगे से लोगों को जोड़ने से जुड़ी गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए है. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में देश इस साल एक नया रिकार्ड बनाएगा. मालूम हो कि आजादी के महापर्व को विशेष बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 09 अगस्त से देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाने का ऐलान किया है. जो पंद्रह अगस्त तक चलेगा.

राजनाथ सिंह ने भी लोगों से की अपील
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नागरिकों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पिछले दो वर्षों की तरह ही पूरे जोश और उत्साह के साथ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने का शनिवार को आग्रह किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह बात कही और एक वीडियो भी साझा किया.

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर, पिछले दो वर्षों से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सभी भारतवासी बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लेते रहे हैं.’’ सिंह ने कहा, ‘‘भारत की आन, बान और शान के प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज को आप लोग इस बार भी नौ अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर में बड़े सम्मान के साथ फहरायें. आप सभी से यह भी अनुरोध है कि अपने घर पर ‘तिरंगा’ फहराने के साथ-साथ अपनी एक सेल्फी भी लें. साथ ही इस अभियान में स्वयं भागीदारी करने के साथ-साथ दूसरों को भी इसमें शामिल होने के लिये प्रेरित करें.’’

Tags: PM Modi

FIRST PUBLISHED :

August 9, 2024, 09:19 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.