Una Coins News: फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने तुरंत इस गाड़ी को कब्जे में ले लिया और चालक से भी पूछना शुरू कर दी. चालक की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है.
01
ऊना. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के चलते गठित फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने सिक्कों से भरी एक गाड़ी पकड़ी है.
02
ऊना के संतोषगढ़ में गाड़ी को रोक कर चेक करने पर सिक्कों से भरीं करीब 82 बोरियां बरामद हुई हैं. इसमें लाखों रुपये की रकम आंकी जा रही है. यह राशि कहां से आई और कहां ले गई जा रही थी इसको लेकर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है.
03
दूसरी तरफ, जिला प्रशासन के निर्देश पर इस राशि को जिला कोषागार में जमा करवा दिया गया है. बोरियां भरकर चिल्लर भेजने वाले और ले जाने वालों द्वारा इसका वैध स्त्रोत बताए जाने पर इसे रिलीज करने की बात भी कही गई है.
04
मामला सामने आते ही जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम विश्व मोहनदेव चौहान और स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची.
05
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने संतोषगढ़ में रविवार बाद दोपहर नाकेबंदी की थी. इसी दौरान, पंजाब नंबर की एक गाड़ी हिमाचल से पंजाब की तरफ जाते हुए रोकी गई. जांच करने पर इन बोरियों में सिक्के भरे पाए गए.
06
इसके बाद फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने तुरंत इस गाड़ी को कब्जे में ले लिया और चालक से भी पूछना शुरू कर दी. चालक की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है.
07
फ़्लाइंग स्क्वायड द्वारा तुरंत इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को सूचित किया गया, जबकि पुलिस की स्थानीय टीम भी घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची.
08
एसडीएम विश्व मोहनदेव चौहान ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते हिमाचल से पंजाब और पंजाब से हिमाचल आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. इसी दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी को चेक करने पर उसमें करीब 82 बोरियां लदी पाई गई हैं. इसमें चिल्लर के रूप में कैश भरा हुआ बरामद किया गया.
09
उन्होंने बताया कि इस चिल्लर को जिला ट्रेजरी में जमा करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस राशि का वैध स्रोत बताए जाने पर इसे रिलीज भी किया जा सकता है.
10
ऐसी चर्चाएं है कि यह सिक्के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह मंदिर के है, लेकिन यह सिक्के कहाँ और क्यों भेजे जा रहे थे, यह जांच का विषय है. गौरतलब है कि पीरनिगाह मंदिर का रखरखाव ग्राम पंचायत बसोली की ओर से किया जाता है और देशभर से लाखों श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शनों के लिए आते है.