Photos: रोहित-विराट और जडेजा समेत वो बड़े खिलाड़ी, जो दिलीप ट्रॉफी में नहीं दिखेंगे
Duleep Trophy 2024: भारतीय डोमेस्टिक सीजन का आगाज दिलीप ट्रॉफी के साथ हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर जबकि समापन 22 सितंबर को होगा.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 02 Sep 2024 06:06 PM (IST)
रोहित शर्मा और विराट कोहली.
दिलीप ट्रॉफी में विराट कोहली समेत कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. हालांकि, पहले ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे, लेकिन बाद में साफ हो गया कि वह दिलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पिछले दिनों भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. लेकिन इसके बाद से वह मैदान पर नहीं दिखे. वहीं, अब दिलीप ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
दिलीप ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ भी नहीं खेलेंगे. इस बल्लेबाज ने अक्टूबर 2018 में डेब्यू किया था. वहीं, पृथ्वी शॉ रेड बॉल फॉर्मेट में आखिरी बार तकरीबन 4 साल पहले दिसंबर 2020 में मुंबई के लिए खेले थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
रवि अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज हैं. लेकिन यह ऑफ स्पिनर दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होगा. वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने आगामी सीरीजों के मद्देनजर रवि अश्विन को आराम दिया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
दिलीप ट्रॉफी के लिए रवीन्द्र जडेजा को चुना गया था. वह इंडिया-बी टीम का हिस्सा थे, लेकिन यह ऑलराउंडर स्क्वॉड का हिस्सा है. बताते चलें कि रवीन्द्र जडेजा टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Published at : 02 Sep 2024 06:06 PM (IST)
क्रिकेट फोटो गैलरी
क्रिकेट वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
देशभर के किसानों को मोदी कैबिनेट ने दी 7 बड़ी सौगात, अश्विनी वैष्णव बोले- आमदनी बढ़ेगी
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘सिर पर लाल टोपी और पायजामा की जेब में जालीदार….’ सपा पर फिर फायर हुए केशव प्रसाद मौर्य
अभिषेक बच्चन से तलाक की खबरों के बीच ससुराल पहुंचीं ऐश्वर्या राय, बेटी आराध्या भी आईं नजर
रोहित-विराट और जडेजा समेत वो बड़े खिलाड़ी, जो दिलीप ट्रॉफी में नहीं दिखेंगे
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य