हिंदी न्यूज़शिक्षाPhD नियमों का उल्लंघन कर रहे विश्वविद्यालयों के खिलाफ एक्शन, UGC ने इन यूनिवर्सिटी पर लगाया 5 साल का बैन
यूजीसी ने चूरू की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, अलवर की सनराइज यूनिवर्सिटी और झुंझुनू में सिंघानिया यूनिवर्सिटी पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया है. यहां पीएचडी छात्रों के दाखिले बंद करने का निर्देश दिया है.
By : अजातिका सिंह | Updated at : 16 Jan 2025 09:19 PM (IST)
यूजीसी का बड़ा एक्शन
Source : சிறப்பு ஏற்பாடு
पीएचडी नियमों का उल्लंघन कर रहे विश्वविद्यालयों के खिलाफ यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने बड़ा एक्शन लिया है. यूजीसी ने राजस्थान की तीन यूनिवर्सिटियों पर पांच साल का बैन लगा दिया है. अब ये यूनिवर्सिटी अगले पांच साल यानी 2025-26 से 2029-30 तक पीएचडी कार्यक्रम में छात्रों को दाखिला नहीं दे पाएंगी. जिन यूनिवर्सिटी पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें चूरू की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, अलवर की सनराइज यूनिवर्सिटी और झुंझुनू में सिंघानिया यूनिवर्सिटी शामिल है.
यूजीसी की ओर से कहा गया है कि तीनों यूनिवर्सिटियां पीएचडी नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. यूजीसी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि विश्विविद्यालयों में पीएचडी नियमों की जांच के लिए एक स्थायी कमेटी का गठन किया गया था. इस समिति ने पाया कि ये तीनों विश्वविद्यालय नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया था. संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर यह कार्रवाई की गई है.
मान्य पहीं होगी पीएचडी डिग्री
यूजीसी ने कहा है कि राजस्थान की तीनों यूनिवर्सिटी को तत्काल प्रभाव से पीएचडी छात्रों के एडमिशन बंद करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यूजीसी ने छात्रों को भी इन तीनों विश्वविद्यालयों की ओर से जारी पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश न लेने के लिए आगाह किया है. अधिकारियों ने बताया कि चूरू की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, अलवर की सनराइज यूनिवर्सिटी और झुंझुनू में सिंघानिया यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की गई पीएचडी डिग्री अब मान्य नहीं होगी।
कई अन्य यूनिवर्सिटी भी रडार पर
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC ) चेयरमैन प्रोफेसर जगदीश कुमार ने बताया कि उन संस्थानों पर नजर रखी जा रही है, जहां पीएचडी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि हम कुछ और विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रोग्राम की गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं, ये प्रक्रिया अभी जारी है। अगर ऐसा पाया गया कि पीएचडी नियमों का उल्लंघन हो रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ऐसे संस्थानों को चिन्हित किया जाएगा और उन्हें पीएचडी छात्रों को एडमिशन देने पर रोक भी लगाई जा सकती है. ऐसा भारतीय उच्च शिक्षा के स्टैंडर्ड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत , सकारात्मक और अच्छा बनाए रखना है।
यह भी पढ़ें: पेन एंड पेपर मोड में होगी नीट परीक्षा, एक ही दिन में किया जाएगा आयोजन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Published at : 16 Jan 2025 09:19 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
राहुल गांधी की पदयात्रा, 25 लाख गारंटी कार्ड… दिल्ली फतह करने के लिए कांग्रेस ने बनाया मास्टर प्लान
सैफ अली खान पर जानलेवा हमले में परिवार ने नहीं, स्टाफ नर्स ने दर्ज कराई FIR, पढ़ें स्टेटमेंट
दिल्ली: 5 सालों में कितनी बढ़ी सौरभ भारद्वाज की संपत्ति? चुनावी हलफनामे में हुआ खुलासा
क्या वजन घटाने की सर्जरी कराने वाले ज्यादा करते हैं आत्महत्या? खौफनाक है रिसर्च में मिली जानकारी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. वर्तिका नन्दाजेल सुधारक, मीडिया शिक्षक और लेखिका