चेन्नई बनाम पंजाब लाइव स्कोर – फोटो : IPL/BCCI
खास बातें
IPL Live Cricket Score, PBKS vs CSK Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से है। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने पिछले मैच में चेन्नई को उनके घर में शिकस्त दी थी। अब चेन्नई का इरादा इसका बदला लेने का होगा, जबकि पंजाब की टीम सीएसके के खिलाफ जीत का छक्का लगाने उतरेगी। दोनों के बीच हुए पिछले पांच मैच में पंजाब की टीम ने ही जीत हासिल की है।
लाइव अपडेट
03:41 PM, 05-May-2024
PBKS vs CSK Live: चेन्नई को पहला झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को 12 के स्कोर पर दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने रहाणे को रबाडा के हाथों कैच कराया। वह सात गेंद में नौ रन बना सके। फिलहाल डेरिल मिचेल और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 13 रन है।
03:36 PM, 05-May-2024
PBKS vs CSK Live: चेन्नई की पारी शुरू
चेन्नई की पारी शुरू हो चुकी है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। पहले ओवर में छह रन बने थे।
03:06 PM, 05-May-2024
PBKS vs CSK Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे। इम्पैक्ट सब: समीर रिज्वी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी।
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन(कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विद्वत कवेरप्पा, ऋषि धवन।
03:02 PM, 05-May-2024
PBKS vs CSK Live: पंजाब ने जीता टॉस
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 11वें मैच में 10वीं बार टॉस गंवाया है। उनके साथ इस साल टॉस में कुछ खास नहीं हुआ है। चेन्नई की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है। मुस्तफिजुर रहमान की जगह मिचेल सैंटनर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
02:21 PM, 05-May-2024
PBKS vs CSK Live: पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार
पंजाब किंग्स की बात करे जो तो उसने लगातार जीत हासिल कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को उड़ान दी है। सीएसके पर जीत के साथ पंजाब किंग्स गत चैंपियन सीएसके पर लगातार पांच जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी टीम बनी और अब वह इसका फायदा उठाना चाहेगी। पंजाब किंग्स हालांकि अप्रत्याशित टीम है जिसने अहमदाबाद में गुजरात पर, चेपॉक में चेन्नई पर जीत हासिल की तथा केकेआर के खिलाफ टी20 में रिकॉर्ड स्कोर का पीछा किया। हालांकि घरेलू सरजमीं पर राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ जूझती नजर आई। केकेआर के खिलाफ शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो टीम के लिए अहम होंगे जबकि रिली रोसोयू, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीम के गेंदबाजी विभाग में अनुभवी नाम जैसे कागिसो रबादा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और सैम करन शामिल हैं जिन्हें निरंतर गेंदबाजी करनी होगी।
02:21 PM, 05-May-2024
PBKS vs CSK Live: खिलाड़ियों की चोट से परेशान है सीएसके
सीएसके अपने तेज गेंदबाजों के स्वास्थ्य और फिटनेस चिंताओं से भी परेशान है जिसमें दीपक चाहर भी शामिल हैं जो महज दो गेंद फेंकने के बाद अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़कर लगड़ाते दिखे जिससे उनके पंजाब किंग्स के खिलाफ इस दूसरे मुकाबले में खेलने की संभावना नहीं है। मुख्य गेंदबाज मथिशा पाथिराना (हल्की चोट) और तुषार देशपांडे (फ्लू) की अनुपस्थिति से टीम को नुकसान हुआ। फिर ओस ने स्पिनरों की अहमियत कम कर दी जिससे पंजाब किंग्स ने आसानी से जीत हासिल की। रिचर्ड ग्लीसन ने पिछले मैच में आईपीएल पदार्पण किया था और सीएसके मुकेश चौधरी को वापस बुला सकती है।
02:20 PM, 05-May-2024
PBKS vs CSK Live: पंजाब ने दी थी चेन्नई को मात
पिछले मैच में ही पंजाब किंग्स ने चेपॉक पर सीएसके को सात विकेट से हराया था। घरेलू टीम की यह पिछले तीन मैच में दूसरी हार थी जिससे टीम मुश्किल में है। सीएसके 10 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है और पांच बार की चैंपियन उम्मीद करेगी कि स्थान बदलने से उसका भाग्य भी बदल जाएगा क्योंकि नॉकआउट चरण में अपना स्थान पक्का करने क लिए महज चार मैच बचे हैं। सीएसके हरप्रीत बरार और राहुल चाहर की स्पिन जोड़ी के खिलाफ मध्य के ओवरों में तेजी नहीं दिखा सकी जिससे उसने सात विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया था। उनकी बल्लेबाजी भी कप्तान ऋतुराज गायकवड़ और शिवम दुबे पर निर्भर होती जा रही है तथा जैसे ही इनमें से एक विफल होता है, वैसे ही टीम के अनिरंतर बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता है। गायकवाड़ ने सत्र का पांचवां 50 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया जबकि अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे एक बार फिर शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे, जबकि रवींद्र जडेजा और समीर रिज्वी स्पिन के खिलाफ जूझते नजर आए।
02:20 PM, 05-May-2024
PBKS vs CSK Live: चेन्नई जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी
गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) रविवार को यहां लगातार दूसरी बार आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश जीत की लय हासिल करने पर लगी होगी। इस मैच में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की सीएसके के प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है जो पंजाब के खिलाफ पिछले मैच से बाहर रहे थे।
02:14 PM, 05-May-2024
PBKS vs CSK Live Score: चेन्नई को दूसरे ही ओवर में झटका, रहाणे फिर फेल, नौ रन बनाकर अर्शदीप का शिकार बने
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से है। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने पिछले मैच में चेन्नई को उनके घर में शिकस्त दी थी। अब चेन्नई का इरादा इसका बदला लेने का होगा, जबकि पंजाब की टीम सीएसके के खिलाफ जीत का छक्का लगाने उतरेगी। दोनों के बीच हुए पिछले पांच मैच में पंजाब की टीम ने ही जीत हासिल की है।