हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाParliament Winter Session 2024 Live: आज फिर होगा संसद में जमकर हंगामा? शीतकालीन सत्र आज 11 बजे फिर होगी शुरू
Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. इस बार केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद से पारित कराने का प्रयास करेगी. इसमें वक्फ बिल समेत 16 विधेयक शामिल हैं.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 27 Nov 2024 08:35 AM (IST)
LIVE
Background
Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने संसद भवन परिसर में हंस द्वार के नजदीक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी थी. इसके बाद कुछ देर के लिए ही लोकसभा और राज्यसभा सत्र शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों ही सदनों के सत्र को बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया था.
इससे पहले 26 नवंबर को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ थी. इस दौरान विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान को देश का सबसे पवित्र ग्रंथ बताते हुए कहा था कि राष्ट्र ने संविधान के माध्यम से सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के अनेक बड़े लक्ष्यों को प्राप्त किया है.
‘हमारा संविधान, हमारे लोकतांत्रिक गणतंत्र की सुदृढ़ आधारशिला’
संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा था, “हमारा संविधान, हमारे लोकतांत्रिक गणतंत्र की सुदृढ़ आधारशिला है. हमारा संविधान, हमारे सामूहिक और व्यक्तिगत स्वाभिमान को सुनिश्चित करता है.” उन्होंने कहा, “बदलते समय की मांग के अनुसार नए विचारों को अपनाने की व्यवस्था हमारे दूरदर्शी संविधान निर्माताओं ने बनाई थी. हमने संविधान के माध्यम से सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के अनेक बड़े लक्ष्यों को प्राप्त किया है.”
उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और संविधान के रचनाकार डॉ बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के योगदान का भी उल्लेख किया. राष्ट्रपति ने कहा, “बाबासाहब आंबेडकर की प्रगतिशील और समावेशी सोच की छाप हमारे संविधान पर अंकित है. संविधान सभा में बाबासाहब के ऐतिहासिक संबोधनों से यह तथ्य स्पष्ट होता है कि भारत, लोकतंत्र की जननी है.”
पेश किए जाएंगे 16 विधेयक
केंद्र सरकार सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद से पारित कराने का प्रयास करेगी. इसमें वक्फ बिल समेत 16 विधेयक शामिल हैं. इस बार बैंकिंग नियम (संशोधन) विधेयक और रेलवे (संशोधन) विधेयक भी पेश किए जाएंगे. इन्हें भी पिछली बार सत्र में पेश किया गया था, लेकिन वे पारित नहीं हो पाए थे.
वहीं, राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक पेश किया जाएगा जिसे मानसून सत्र में लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है. वक्फ बिल पर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. ऐसे में संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहना तय माना जा रहा है.
08:35 AM (IST) • 27 Nov 2024
लोकसभा में भी नहीं हो पाई कार्यवाही
वहीं, लोकसभा की कार्यवाही भी पूरी नहीं हो पाई. अडानी ग्रुप के खिलाफ लगे आरोपों के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. इसके बाद सदन को 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. बता दें कि गौतम अडानी और उनके भतीजे समेत 8 लोगों पर अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इस मामले में अमेरिकी कोर्ट ने गौतम अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है.
08:33 AM (IST) • 27 Nov 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई थी बहस
सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा था कि हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो चुके हैं। उम्मीद है आप इसकी मर्यादा रखेंगे। जिस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि इसमें मेरा भी 54 साल का योगदान है, इस व्झ्स इ आप मुझे ये ना कहें. उनकी इस बात पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा था, “मैं आप को इतना सम्मान देता हूं और आप ऐसा कह रहे हैं. इससे मुझे दुःख पहुंचा है.” इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
08:29 AM (IST) • 27 Nov 2024
शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन
शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. दोनों सदनों में अडानी मामले और यूपी के संभल में हुए दंगे पर हंगामे के आसार हैं. वहीं, सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस हुई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
IPL Auction 2025
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
रुक गया युद्ध! इजरायल हिज्बुल्लाह के बीच सीजफायर, क्या हुई दोनों के बीच डील, पढ़ें बड़ी बातें
बिहार के इस जिले में मिले फर्जी शिक्षक, शिक्षा विभाग ने नौकरी से हटाया, लिस्ट देखें
12वें दिन 20 करोड़ के पार हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, क्या वसूल कर पाएगी बजट?
बजरंग पुनिया पर लगाया गया चार साल का बैन, डोप टेस्ट देने से किया इनकार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
एबीपी लाइव डेस्क