Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Home Parliament Parliament Session Live: वक्फ बोर्ड से जुड़े दो विधेयक लोकसभा में हो सकते हैं पेश; सपा-कांग्रेस करेंगे विरोध

Parliament Session Live: वक्फ बोर्ड से जुड़े दो विधेयक लोकसभा में हो सकते हैं पेश; सपा-कांग्रेस करेंगे विरोध

by
0 comment
Parliament Monsoon Session Live Updates Waqf Board Amendment Bill 2024 in LS Today Vinesh Phogat

संसद का मानसून सत्र – फोटो : Amar Ujala

खास बातें

Sansad Satra 2024 News Live: संसद के मानसून सत्र के दौरान आज भी जोरदार हंगामे के आसार है। वक्फ बोर्ड को मिली असीमित शक्तियों पर अंकुश लगाने और बेहतर प्रबंधन व पारदर्शिता के लिए सरकार लोकसभा में गुरुवार को दो विधेयक पेश कर सकती है। वहीं, विनेश मामले को लेकर भी विपक्ष सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा।

लाइव अपडेट

11:54 AM, 08-Aug-2024

पूरा देश विनेश फोगट के साथ खड़ा: नड्डा

राज्यसभा में विनेश फोगट पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “पूरा देश विनेश फोगट के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने कल उन्हें “चैंपियन ऑफ चैंपियंस” कहा और प्रधानमंत्री की आवाज 140 करोड़ लोगों की आवाज है। दुर्भाग्य से, हम इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बांट रहे हैं। दुर्भाग्य से, विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है जिस पर वे चर्चा करना चाहते हों और जिसके लिए सत्ता पक्ष तैयार हो….मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार, खेल मंत्रालय और आईओसी ने सभी मंचों पर समाधान की कोशिश की…”

11:47 AM, 08-Aug-2024

संयुक्त संसदीय समिति बनाई जानी चाहिए; सुले

केंद्र सरकार द्वारा वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन के लिए विधेयक पेश किए जाने पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “हम इसका विरोध करेंगे। विधेयक को अधिक सिफारिशों के लिए स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए या एक संयुक्त संसदीय समिति बनाई जानी चाहिए।”

11:46 AM, 08-Aug-2024

MSP की लीगल गारंटी बहुत बड़ा मसला: मनोज झा

RJD सांसद मनोज झा ने कहा, ‘प्याज और आलू के किसानों की मांग उठाई गई है। MSP की लीगल गारंटी बहुत बड़ा मसला है। मुझे दुख है कि जो सरकार खिलाड़ियों पर होने वाले खाने पीने के खर्चे का हिसाब कल सदन में बता रही थी उनको शर्म नहीं आती।’

11:42 AM, 08-Aug-2024

लोकसभा के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता आज दिल्ली के संसद भवन में कांग्रेस लोकसभा सांसदों की बैठक में शामिल हुए।
 

11:40 AM, 08-Aug-2024

प्याज से बनी माला पहन जताया विरोध

विपक्ष के विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने संसद के बाहर प्याज और अन्य सब्जियों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के तौर पर सांसद प्याज से बनी माला भी पहने नजर आए। उन्होंने प्याज का दाम कम करो का नारा भी लगाया।

11:34 AM, 08-Aug-2024

‘सभापति पद को चुनौती दी जा रही: धनखड़

सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के हंगामे के बीच कहा, ‘सभापति पद को चुनौती दी जा रही है। मेरा अपमान किया जा रहा है। विपक्ष के नेता ने मेरे खिलाफ टिप्पणी की। मैं अपने आपको सभापति पद के लिए सक्षम नहीं पा रहा हूं। दुखी मन से…मैं अपनी शपथ से दूर नहीं भाग रहा हूं। पर जो आज मैंने देखा है। जिस तरह का व्यवहार सदस्यों ने किया है। शारीरिक रूप से किया है। जिस तरह का व्यवहार इधर से (विपक्ष) भी हुआ है। कुछ समय के लिए मैं यहां बैठने में अपने आपको सक्षम नहीं पा रहा हूं।’  

11:01 AM, 08-Aug-2024

विपक्ष का संसद के बाहर हंगामा

राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई। वहीं, संसद के बाहर विपक्ष महंगाई को लेकर विरोध कर रहा है। 

10:41 AM, 08-Aug-2024

उमर अब्दुल्ला (राष्ट्रीय सम्मेलन के उपाध्यक्ष) ने कहा, ‘जिस दिन से धारा 370 के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था उस दिन से हम चुनाव की तैयारी में लगे रहे।… अब विधानसभा का चुनाव होने वाला है। कल भारत चुनाव आयोग 4 दिन के दौरे पर यहां आ रहे हैं। हमारी उनसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी की जाए और यहां पर चुनाव शुरू किया जाए।’

10:21 AM, 08-Aug-2024

हरियाणा सरकार मजबूती से विनेश  की लड़ाई लड़वाए: प्रियंका चतुर्वेदी
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ खेल मध्यस्थता अदालत में अपील करने और रजत पदक मांगने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘उन्होंने जो मांग की है वो जरूरी है क्योंकि उन्होंने जो अपने तीन मैच लड़े थे उसमें उन्होंने जीत पाई थी… उम्मीद करती हूं कि उनके साथ न्याय होगा… हम उम्मीद करते है हरियाणा सरकार मजबूती से उनकी लड़ाई लड़वाएगी और जो अपील की है उसमें समर्थन करेगी।’

10:18 AM, 08-Aug-2024

संपत्तियों के प्रबंधन में हेराफेरी और दुरुपयोग हुआ: भाजपा नेता
सीआर केसवन ने आगे कहा, ‘यह संसद के अधिकार क्षेत्र में है और समुदाय के योग्य और वंचित मुस्लिम सदस्यों को उनके अधिकारों से वंचित किया गया है… कई मामलों में, संपत्तियों के प्रबंधन में हेराफेरी और दुरुपयोग हुआ है। अब जब यह विधेयक, जिसमें कमियों को दूर करने के लिए उचित संशोधन हैं, पेश किया जा रहा है, तो हमें पूरा यकीन है कि मुस्लिम समुदाय के वंचित, योग्य और गरीब वर्गों को सशक्त बनाया जाएगा। यह विधेयक पारदर्शिता लाएगा, जवाबदेही लाएगा और आगे से वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में समावेशिता भी लाएगा।’

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.