Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home Parliament Parliament Session 2024 Live: संसद की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित, कांग्रेस बोली- सदन चले, लेकिन…

Parliament Session 2024 Live: संसद की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित, कांग्रेस बोली- सदन चले, लेकिन…

by
0 comment
Parliament Winter Session 2024 Live Updates Adani Case PM Modi Rahul Gandhi Lok Sabha Rajya Sabha Congress BJP

Parliament Winter Session – फोटो : Amar Ujala

खास बातें

Winter Session of Parliament News Live Updates: अदाणी समूह पर लगे आरोपों और संभल हिंसा समेत कई विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण अब तक संसद के दोनों सदन ठीक से नहीं चल पाए हैं। आज भी गतिरोध बरकरार रहा। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है।

लाइव अपडेट

12:14 PM, 02-Dec-2024

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब 12.08 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

12:10 PM, 02-Dec-2024

अदाणी समूह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

12:09 PM, 02-Dec-2024

विपक्ष संसद चलाने के लिए तैयार, पर…: कांग्रेस
कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चलने देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि संविधान पर चर्चा हो, जैसा कि सरकार ने खुद वादा किया था। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इन्क्लूसिल अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार ने संविधान पर चर्चा कराने का वादा किया था और अब उसे यह करना चाहिए।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की। इस बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, राष्ट्रीय जनता दल के संजय यादव और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

11:58 AM, 02-Dec-2024

विपक्ष के हंगामे पर भाजपा सांसद का तंज

विपक्ष के हंगामे पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि ‘विपक्ष क्या उदाहरण पेश करना चाहता है? विरोध प्रदर्शन का एक सभ्य तरीका होना चाहिए, ये बेहद निंदनीय है।’

11:24 AM, 02-Dec-2024

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम चार बजे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे। प्रधानमंत्री इस फिल्म को संसद भवन के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में देखेंगे। इस दौरान कैबिनेट के कई मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी साथ रहेंगे। 

11:16 AM, 02-Dec-2024

राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। विपक्ष मणिपुर हिंसा, अदाणी मामले, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और अजमेर शरीफ दरगाह विवाद के साथ ही मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहा था। 

11:08 AM, 02-Dec-2024

लोकसभा 12 बजे तक स्थगित

आज भी लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई और विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में कार्यवाही चल रही है। 

11:04 AM, 02-Dec-2024

संसद की कार्यवाही शुरू

संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है, लेकिन दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा बदस्तूर जारी है। विपक्षी सांसद सदन के भीतर नारेबाजी कर रहे हैं और अदाणी मामले, संभल हिंसा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग पर अड़े हैं। 

10:43 AM, 02-Dec-2024

लोकसभा महासचिव को एक साल का विस्तार मिला
लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह को एक साल का नया विस्तार दिया गया है। आदेश के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सिंह का कार्यकाल 30 नवंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। उत्तराखंड कैडर के 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सिंह ने 1 दिसंबर, 2020 को लोकसभा महासचिव का पदभार संभाला था और इससे पहले भी कई मौकों पर उनका कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है। वे 31 जुलाई, 2020 को उत्तराखंड के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए और 1 सितंबर, 2020 को लोकसभा सचिवालय के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने तत्कालीन महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के तीन महीने बाद लोकसभा महासचिव के रूप में पदभार संभाला।

10:41 AM, 02-Dec-2024

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और किंजरापु राममोहन रायडू द्वारा संबंधित मंत्रालयों के लिए विधेयक पेश किए जा सकते हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक, 2024 को विचार और पारित करने के लिए पेश किए जाने की संभावना है। मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू द्वारा भारतीय वायुयान विधेयक, 2024 को विचार और पारित करने के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है। 

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.