Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
Home Paris Paris Olympics Day 15 Live: अदिति और दीक्षा का मुकाबला शुरू, आज आ सकता है विनेश के मामले पर फैसला

Paris Olympics Day 15 Live: अदिति और दीक्षा का मुकाबला शुरू, आज आ सकता है विनेश के मामले पर फैसला

by
0 comment
Paris Olympics 2024 Day 15 Games Live Golf Wrestling Result Medals Tally News in Hindi

विनेश फोगाट-अदिति अशोक-दीक्षा डागर – फोटो : PTI/ओलंपिक

खास बातें

India at Paris 2024 Olympics Games Day 15 Live Updates : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत को पेरिस ओलंपिक के 15वें दिन महिला पहलवान रितिका हुड्डा से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद रहेगी जो फ्री स्टाइल 76 किग्रा के प्री क्वार्टर फाइनल से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। रितिका का अंतिम 16 दौर में सामना हंगरी की बेर्नाडेट नागी से होगा। 

लाइव अपडेट

12:41 PM, 10-Aug-2024

Paris Olympics Day 15 Live: श्रीजा अकुला लौटीं भारत

भारत की टेबल टेनिस स्टार श्रीजा अकुला पेरिस ओलंपिक से भारत लौट आई हैं। 

— SAI Media (@Media_SAI) August 10, 2024

12:40 PM, 10-Aug-2024

Paris Olympics Day 15 Live: आईओए को सकारात्मक समाधान की उम्मीद

आईओए ने एक बयान में कहा, भारतीय ओलंपिक संघ को उम्मीद है कि पहलवान विनेश फोगाट द्वारा खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग के समक्ष उनके वजन में विफलता के खिलाफ दायर आवेदन का सकारात्मक समाधान होगा। चूंकि मामला अभी विचाराधीन है तो आईओए इतना ही कह सकता है कि एकमात्र पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट एसी (ऑस्ट्रेलिया) ने सभी पक्षों विनेश फोगाट, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू), अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और आईओए की बात करीब तीन घंटे तक सुनी। एकमात्र पंच ने संकेत दिया कि आदेश का कार्यकारी हिस्सा जल्दी ही आएगा जबकि विस्तृत फैसला बाद में सुनाया जाएगा। आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने सुनवाई के दौरान सहयोग और दलीलों के लिए साल्वे, सिंघानिया और क्रीडा कानूनी टीम को धन्यवाद दिया। उषा ने कहा, आईओए मानता है कि विनेश का साथ देना उसका फर्ज है और मामले का नतीजा चाहे जो हो, हम उसके साथ खड़े हैं। हमें उसकी उपलब्धियों पर गर्व है।

12:38 PM, 10-Aug-2024

Paris Olympics Day 15 Live: क्या है मामला?

विनेश को महिला 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित किया गया था जिस कारण वह पदक जीतने से चूक गई थीं। विनेश ने खेल पंचाट के सामने दो अपील की थी। पहली यह कि उन्हें स्वर्ण पदक मैच में खेलने का मौका दिया जाएगा। दूसरा यह कि उन्हें संयुक्त रूप से रजत पदक मिले। पहली अपील को खेल पंचाट ने खारिज कर दिया था और कहा था कि हम फाइनल को नहीं रोक सकते। खेलों के दौरान विवाद समाधान के लिए विशेष रूप से स्थापित सीएएस के तदर्थ प्रभाग ने विनेश की अपील स्वीकार ली थी। विनेश ने स्वर्ण विजेता सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराकर बाहर किए जाने के खिलाफ अपील की थी। विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं। भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिए जाने की मांग की है क्योंकि मंगलवार को अपने मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित सीमा के अंदर था।

12:37 PM, 10-Aug-2024

Paris Olympics Day 15 Live: खेल पंचाट में हुई सुनवाई

महिला पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर खेल पंचाट (सीएएस) में सुनवाई पूरी हो गई है। उनकी अपील पर फैसला एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। इससे पहले तदर्थ विभाग ने कहा था कि फैसला रविवार को पेरिस ओलंपिक के समापन से पहले आ सकता है। विनेश का पक्ष जाने माने सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा। सभी संबंधित पक्षों को सुनवाई से पहले अपना विस्तृत कानूनी हलफनामा जमा करने का मौका दिया गया था। उसके बाद मौखिक बहस हुई।

12:34 PM, 10-Aug-2024

Paris Olympics Day 15 Live: अदिति-दीक्षा का मुकाबला शुरू

अदिति और दीक्षा गोल्फ के महिला व्यक्तिगत फाइनल में चुनौती पेश कर रही हैं। यह मुकाबला शुरू हो चुका है। दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

12:29 PM, 10-Aug-2024

Paris Olympics Day 15 Live: भारत का पेरिस ओलंपिक के 15वें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है…

गोल्फ
– महिला व्यक्तिगत फाइनलः अदिति अशोक और दीक्षा डागर (दोपहर 12.30 बजे से)

कुश्ती
– महिला फ्री स्टाइल 76 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनलः रितिका हुड्डा बनाम बेर्नाडेट नागी (हंगरी) (दोपहर 2.51 बजे से) 

12:29 PM, 10-Aug-2024

Paris Olympics Day 15 Live: अदिति और दीक्षा से प्रभावित करने की उम्मीद

गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर व्यक्तिगत वर्ग में चुनौती पेश कर रही हैं। अदिति और दीक्षा फिलहाल काफी पीछे चल रही हैं, लेकिन इन दोनों से ही वापसी करने की उम्मीद है। दीक्षा ने टोक्यो ओलंपिक में प्रभावित किया था और वह पदक जीतने के करीब पहुंच गई थीं। भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक में चार कांस्य और एक रजत सहित पांच पदक जीते हैं। 

12:19 PM, 10-Aug-2024

Paris Olympics Day 15 Live: अदिति और दीक्षा का मुकाबला शुरू, आज आ सकता है विनेश के मामले पर फैसला

India at Paris 2024 Olympics Games Day 15 Live Updates : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत को पेरिस ओलंपिक के 15वें दिन महिला पहलवान रितिका हुड्डा से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद रहेगी जो फ्री स्टाइल 76 किग्रा के प्री क्वार्टर फाइनल से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। रितिका का अंतिम 16 दौर में सामना हंगरी की बेर्नाडेट नागी से होगा। अगर वह इस चुनौती को पार करने में सफल रहीं तो इसी दिन क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी। सेमीफाइनल जीतने पर वह देश के लिए पदक कर सकती हैं। 

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.