होमस्पोर्ट्सओलंपिकParis Olympics 2024: भारत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, बिना खेले चिराग-सात्विक ने क्वार्टरफाइनल में ली एंट्री
Paris Olympics 2024: भारत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, बिना खेले चिराग-सात्विक ने क्वार्टरफाइनल में ली एंट्री
India Badminton at Paris Olympics 2024: भारत बैडमिंटन के मेंस डबल्स कम्पटीशन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है. भारत की पदक की उम्मीद बढ़ गई है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 29 Jul 2024 11:52 PM (IST)
बैडमिंटन में भारत ने रचा इतिहास
Source : Social Media
India Badminton at Paris Olympics 2024: बैडमिंटन में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी की टीम ने इतिहास रच दिया है. चिराग-सात्विक की यह टीम अपना आखिरी मैच खेले बिना ही पेरिस ओलंपिक्स 2024 की मेंस डबल्स स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है. दरअसल चिराग-सात्विक की जोड़ी को ग्रुप सी में रखा गया था, जिसमें जर्मनी के मार्क लैम्सफब और मारविन सिडेल की टीम भी शामिल थी. दुर्भाग्यवश लैम्सफब की चोट के कारण जर्मनी की टीम पेरिस ओलंपिक्स से बाहर हो गई है. उनके बाहर होने से भारतीय टीम की क्वार्टरफाइनल की संभावनाओं को ठेस पहुंची थी.
भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के नियम भारत के लिए फायदे का सौदा साबित हुए हैं. नियम कहता है कि मार्क लैम्सफब और मारविन सिडेल के बाहर होने के बाद ग्रुप स्टेज में उनका जो भी मैच हो चुका है या कोई मैच होने वाला है, उन सभी को मान्यता नहीं दी जाएगी. यानी अब ग्रुप सी में केवल 3 टीम बाकी रह गई हैं. भारत और इंडोनेशियाई टीम अपना-अपना एक मैच जीत चुकी हैं, वहीं फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लबार अपने दोनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. इसलिए भारत और इंडोनेशिया क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं.
30 जुलाई को होगा महामुकाबला
ग्रुप सी में पहला स्थान हासिल करने के लिए भारत और इंडोनेशिया का आमना-सामना होगा. चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी मेंस डबल्स में दुनिया की पांचवें नंबर की टीम है, वहीं उनका सामना 30 जुलाई को फजर अल्फियां और मोहम्मद रियान एड्रियांटो से होगा, जो दुनिया की चौथे नंबर की टीम है. दुनिया की दो टॉप-5 टीम आमने-सामने आ रही होंगी और इस मैच का विजेता तय करेगा कि ग्रुप सी के टॉप पर कौन रहेगा. पिछली तीन भिड़ंत में चिराग-सात्विक, हर बार इस इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ विजयी रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Published at : 29 Jul 2024 11:52 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
QUAD देशों का चीन-पाकिस्तान पर फैसला, एक को आतंक तो दूसरे को समुद्री दखल पर लगाम लगाने का मैसेज
‘संविधान और देश से ऊपर नहीं हैं नेता प्रतिपक्ष’, राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा जो भड़क गए किरेन रिजिजू
राव कोचिंग हादसे के बाद MCD का ताबड़तोड़ एक्शन, इन संस्थानों को किया सील, देखें लिस्ट
‘नेशनल जीजू’ के टैग पर पहली बार बोले प्रियंका के पति निक, जानें क्या कहा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राहुल त्रिवेदीनेता, बीजेपी