स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 27 Jul 2024 12:37 AM IST
आम परंपरा से हटकर 205 देशों के खिलाड़ियों ने बारिश की आशंका के बीच सीन नदी पर नावों में देशों की परेड में हिस्सा लिया और इसके साथ ही रोशनी के इस शहर में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हो गई। इस रंगारंग कार्यक्रम के दौरान मशहूर कालाकार लेडी गागा सहित अन्य ने प्रस्तुतियां पेश की। सबसे पहले ग्रीस का दल आया और फिर अन्य देशों के खिलाड़ी बोट परेड के दौरान दर्शकों का अभिवादन करते रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम के दौरान बच्चे ओलंपिक मशाल लेकर आए जिसके बाद देश की बोट परेड शुरू हुई।
बोट परेड की शुरुआत में सबसे पहले ग्रीस का दल आया जिसके बाद अन्य देशों के दल ने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान जोश में खिलाड़ी।
कार्यक्रम के दौरान मशहूर कलाकार लेडी गागा ने प्रस्तुति पेश की। वह पहली कलाकार थीं जिन्होंने इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी और चमक बिखेरी।