होमस्पोर्ट्सओलंपिकParis Olympic 2024: होटल मालिकों की उड़ी नींद! कमरे रह गए खाली, ओलंपिक में पर्यटकों की कमी से जुझ रहा पेरिस
Paris Olympic 2024: होटल मालिकों की उड़ी नींद! कमरे रह गए खाली, ओलंपिक में पर्यटकों की कमी से जुझ रहा पेरिस
Paris 2024 Olympics: पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक शुरू होने जा रहे हैं. खेलों के लिए टिकटें कई महीने पहले ही बिक चुकी हैं. लेकिन पेरिस में होटलों के अलावा ट्रांसपोर्टेशन ट्रेंड में भी कमी आई है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 24 Jul 2024 08:40 AM (IST)
पेरिस ओलंपिक 2024
Source : pixabay – press.paris2024.org
Olympics 2024 Parisian Hotel Rooms Empty: पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने में बस दो दिन बचे हैं. आपको बता दें कि पेरिस में 26 जुलाई से ओलंपिक 2024 शुरू होने जा रहा है. जिसमें दुनियाभर से दस हजार से ज्यादा एथलीट अपना खेल दिखाने के लिए वहां मौजूद रहेंगे. इसी तरह भारत से भी 117 एथलीट पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने गए हैं. फिर भी फ्रांस की राजधानी पेरिस पर्यटकों की कमी से जूझ रही है. वहां के होटल मालिकों की नींद उड़ी हुई है. उनके कमरे खाली पड़े हैं. हवाई यात्रा में भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है.
पर्यटकों की कमी से जूझ रहा पेरिस
पेरिस ओलंपिक खेलों में भले ही स्टेडियम दर्शकों से भरे रहेंगे, लेकिन ज्यादातर दर्शक फ्रांस के ही होने का अनुमान है. पेरिस पर्यटन बोर्ड के मुताबिक, ओलंपिक के दौरान 1.13 करोड़ लोग पेरिस आने वाले हैं, जिनमें सिर्फ 15 लाख विदेशी सैलानी शामिल हैं.
महंगाई ने तोड़ी पर्यटकों की कमर, होटलों के कमरे रह गए खाली
होटल मालिकों को उम्मीद थी कि ओलंपिक के दौरान उनके यहां मेहमानों की भरमार होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. स्पोर्ट्स ट्रैवल कंपनी चलाने वाले एलन बचंद बताते हैं कि आम तौर पर वह पहले से ही होटल बुक कर लेते हैं, लेकिन इस बार होटलों के रेट इतने ज्यादा थे कि उनकी बिक्री में 80% की गिरावट आई है.
फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस के होटल कमरों के रेट लगातार कम किए जा रहे हैं. कुछ लग्जरी होटलों ने भी कमरे सस्ते किए हैं. ओरसो होटल्स के निदेशक गिल्स ले ब्रास कहते हैं कि दूसरे होटलों से कॉम्पिटिशन में बने रहने के लिए उन्हें भी रेट कम करना पड़ा. हालांकि, सभी होटल रेट नहीं घटा रहे हैं. जेनेरेटर हॉस्टल वैसे भी कम रेट में कमरे देता है, उसने इस दौरान अपने सबसे सस्ते कमरे का रेट दोगुना कर दिया है.
यातायात में भी दिख रहा यही ट्रेंड
होटल मालिकों के अलावा विमान कंपनियां और ट्रैवल एजेंसियां ओलंपिक के दौरान व्यापार में उछाल की आस लगाए बैठी थीं, मगर उन्हें निराशा ही हाथ लगी. एयरलाइंस भी घाटे में चल रही हैं. डेल्टा एयरलाइंस को अनुमान है कि उन्हें इस दौरान 10 करोड़ डॉलर का घाटा होगा. एयर फ्रांस ने भी उड़ानें बढ़ाई थीं, मगर अब वो भी किराए कम कर रहे हैं. पेरिस में इस दौरान मेट्रो टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं, पर्यटकों के लिए टैक्स तीन गुना बढ़ गया है, और जुलाई में मौसम भी कुछ खास नहीं रहता.
यह भी पढ़ें:
India Bid Olympics 2036: “संसाधनों की बर्बादी से बचें…” ओलंपिक 2036 की मेजबानी पर कार्ति चिदंबरम का सुझाव!
Published at : 24 Jul 2024 08:39 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
श्रीलंका की सरकार देश के 276 मृत मुसलमानों का कराया जबरन दाह संस्कार, अब मांगने जा रही माफी
इनकम टैक्स में कितना बदलाव…किसे और कैसे मिलेगा फायदा? आसान भाषा में समझिए
क्या आपने सोचा है कि शरीर से पसीना क्यों निकलता है? इसके होते हैं कई फायदे
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मोदी सरकार के इस फैसले पर गदगद हुई कांग्रेस, तारीफ में कहा- ‘स्वागत योग्य कदम’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार