होमन्यूज़विश्वPakistani Woman Mehvish : पहले सीमा हैदर, अब एक और दो बच्चों की मां आई भारत, जानें कौन मेहविश, जो शरहद पार भारत आई
Pakistani Woman Mehvish : पहले सीमा हैदर, अब एक और दो बच्चों की मां आई भारत, जानें कौन मेहविश, जो शरहद पार भारत आई
Pakistani Woman Mehvish : पाकिस्तान से आई 2 बच्चों की मां मेहविश ने राजस्थान के चुरू के रहने वाले युवक से विवाह रचाया है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Neha Bansal | Updated at : 29 Jul 2024 12:03 PM (IST)
फेसबुक पर रहमान और मेहविश की दोस्ती हुई.
Pakistani Woman Mehvish : सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद पाकिस्तान से एक और महिला सीमा हैदर की तरह अपने बच्चों के साथ भारत आई है. उसने राजस्थान के एक युवक से निकाह भी किया है. पाकिस्तान से आई 2 बच्चों की मां मेहविश ने राजस्थान के चुरू के रहने वाले युवक से विवाह रचाया है. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेहविश अपने विवाहित प्रेमी रहमान के साथ रहने के लिए राजस्थान के बीकानेर पहुंची थी. मेहविश पाकिस्तान की है, लेकिन उसका लिंक कुवैत और सऊदी अरब से भी है. रिपोर्ट में बताया गया कि मेहविश पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है. जब वह 2 साल की थीं, तब मेहविश की मां की मौत हो गई. 10 साल की उम्र में ही पिता ने दम तोड़ दिया था. बाद में मेहविश अपनी बहन साहिमा के साथ इस्लामाबाद रहीं. पिछले एक दशक से मेहविश अपना ब्यूटी पार्लर चला रही हैं.
2006 में हो गई थी पहली शादी
मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि मेहविश की पहली शादी 2006 में हुई थी. पाकिस्तान के बादामी बाग के रहने वाले एक शख्स से शादी के 2 बेटे हुए. जिनमें से अभी एक की उम्र 12 और दूसरे की 7 साल है. 2018 में किसी वजह से दोनों का तलाक हो गया. इस दौरान मेहविश के पति ने दूसरी शादी कर ली.
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
वहीं, राजस्थान के चुरू के रहने वाले रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्टर की नौकरी करते थे. फेसबुक पर रहमान और मेहविश की दोस्ती हुई. दोनों की लंबे समय तक बातचीत चली. मेहविश ने 13 मार्च 2022 को रहमान को प्रपोज कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, 16 मार्च 2022 को ही दोनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कर लिया. बाद में 2023 में मक्का में निकाह किया. अब मेहविश 25 जुलाई को भारत आई हैं. अभी मेहविश को 45 दिनों का टूरिस्ट वीजा मिला है. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं. इंटेलिजेंस इनपुट जुटा रही हैं.
Published at : 29 Jul 2024 12:03 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली शराब नीति: केजरीवाल के खिलाफ CBI ने कोर्ट में दायर की चार्जशीट
शरद पवार का बड़ा बयान, ‘…कहीं मणिपुर जैसी स्थिति महाराष्ट्र में भी न हो जाए’, अब संजय राउत ने क्या कहा?
कश्मीर में गर्मी ने तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड, स्कूल बंद, कितना पहुंच गया तापमान?
Mahindra Thar Roxx की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, 15 अगस्त को दस्तक देगी नई SUV
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्र