Monday, February 24, 2025
Monday, February 24, 2025
Home Score PAK vs NZ Live Score: पाकिस्तान की पारी शुरू, बाबर के साथ उतरे शकील; न्यूजीलैंड ने दिया 321 रन का लक्ष्य

PAK vs NZ Live Score: पाकिस्तान की पारी शुरू, बाबर के साथ उतरे शकील; न्यूजीलैंड ने दिया 321 रन का लक्ष्य

by
0 comment

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 19 Feb 2025 07:15 PM IST

Live Cricket Score Today, PAK vs NZ Champions Trophy 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। गत चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है। आठ टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की आठ साल बाद वापसी हुई है।

PAK vs NZ Champions Trophy Live: Pakistan vs New Zealand Match Scorecard Ball by Ball Updates

टॉम लाथम – फोटो : BLACKCAPS

loader

लाइव अपडेट

07:14 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: पाकिस्तान की पारी शुरू

न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है। बाबर आजम के साथ ओपनिंग के लिए सऊद शकील उतरे हैं। फखर जमां अधिकतर समय तक मैदान से बाहर रहे थे और नियमनुसार वह पाकिस्तान की पारी शुरू होने के कम से कम 20 मिनट तक बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सकते हैं जिस कारण शकील ओपनिंग के लिए उतरे हैं। 

06:36 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: न्यूजीलैंड की पारी समाप्त

न्यूजीलैंड ने विल यंग और टॉम लाथम के शतक तथा ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 320 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था और एक समय कीवी टीम ने 73 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद यंग ने लाथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई जिससे न्यूजीलैंड की पारी संभली। इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़े और टीम को मुश्किल से उबारा।

यंग 113 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टॉम लाथम 104 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के के दम पर 118 रन बनाकर नाबाद लौटे। यंग के बाद लाथम ने फिलिप्स के साथ मिलकर पारी को गति दी। फिलिप्स भी पचासा लगाने में सफल रहे और 39 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड के लिए इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा डेवोन कॉनवे ने 10 और केन विलियमसन ने 1 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ को दो-दो विकेट मिले, जबकि स्पिनर अबरार अहमद ने एक विकेट झटका। 

06:12 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: लाथम का शतक

टॉम लाथम ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में शतक जड़ा। लाथम ने 95 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज विल यंग ने भी शतक लगाया था। लाथम चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज हैं। दूसरे छोर पर ग्लेन फिलिप्स भी उनका साथ बखूबी निभा रहे हैं जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने 47 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 283 रन बना लिए हैं। 

06:03 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: न्यूजीलैंड का स्कोर 250 के पार

टॉम लाथम की शानदार पारी की मदद से न्यूजीलैंड का स्कोर 250 रन के पार पहुंच गया है। यंग के आउट होने के बाद लाथम ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला जिसके दम पर कीवी टीम ने 45 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 256 रन बना लिए हैं। लाथम धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं और 88 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर ग्लेन फिलिप्स हैं। 

05:48 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार

न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है और टॉम लाथम अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनके साथ ग्लेन फिलिप्स हैं। विल यंग के आउट होने के बाद लाथम ने मोर्चा संभाले हुआ है और वह 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। 41 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 212 रन है। 

05:30 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: यंग की पारी समाप्त

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग शतक लगाकर आउट हो गए हैं। तेज गेंदबाज नसीम शाह ने यंग को आउट कर पाकिस्तान को राहत की सांस दिलाई और यंग तथा टॉम लाथम के बीच चौथे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी को तोड़ा। यंग 113 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए। यंग और लाथम के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई। 

05:21 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: लाथम का पचासा

विल यंग के शतक लगाने के तुरंत बाद ही टॉम लाथम ने 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 36 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 183 रन हो गया है। यंग और लाथम के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। 

05:15 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: विल यंग ने लगाया शतक

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 107 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी का यह पहला ही मैच है और शुरुआती मैच में ही शतक देखने को मिला है। यंग ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाले रखा है और उसे मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है। यंग न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाया है। उनसे पहले कीवी टीम के लिए नाथन एश्ले, क्रिस कर्न्स और केन विलियमसन ऐसा कर चुके हैं। यंग के वनडे करियर का यह चौथा शतक है। इतना ही यंग और टॉम लाथम के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है। 

04:57 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Match Live: यंग शतक के करीब

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग की शानदार पारी जारी है और वह शतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं। यंग फिलहाल 91 रन बनाकर खेल रहे हैं और न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 151 रन हो गया है। यंग के साथ क्रीज पर टॉम लाथम मौजूद हैं जो 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

04:28 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार

सलामी बल्लेबाज विल यंग की शानदार बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड का स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 25 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 114 रन हो गया है। पाकिस्तान को अब तक तीन सफलताएं मिली है, लेकिन यंग ने दूसरे छोर पर मोर्चा संभाला हुई है और वह 76 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.