स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुल्तान Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 08 Oct 2024 06:13 PM IST
Cricket Live Score Today, ENG vs PAK 1st Test Day 2 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 328 रन बना लिए थे। टीम मंगलवार को उससे आगे खेल रही है।
सऊद शकील – फोटो : PCB
विस्तार
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। पाकिस्तान की पहली पारी 556 रन पर ऑलआउट हुई थी जिसके जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप तक एक विकेट पर 96 रन बनाए हैं। दिन का खेल समाप्त होने के वक्त जैक क्रावले 64 रन और जो रूट 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड को पहला झटका कप्तान ओली पोप के रूप में लगा जो खाता खोले बिना आउट हुए। नसीम शाह ने पोप को आउट कर इंग्लैंड को शुरुआती झटका दिया, लेकिन क्रावले और रूट ने अब तक दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर ली है और टीम को झटके से उबारा।
इससे पहले, पाकिस्तान के लिए पहले दिन जहां अब्दुल्लाह शफीक और कप्तान शान मसूद ने शतक जड़े। वहीं, दूसरे दिन मंगलवार को अघा सलमान ने शतक जड़ा। सलमान 104 रन बनाकर नाबाद लौटे। सलमान के अलावा सउद शकील भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह 82 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
पाकिस्तान टीम को दूसरे दिन पहला और ओवरऑल पांचवां झटका नसीम शाह के रूप में लगा। उन्होंने 81 गेंद में 33 रन की पारी खेली। नसीम ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। उन्होंने शकील के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई। नसीम के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। ब्राइडन कार्स ने नसीम को, जबकि जैक लीच ने रिजवान को आउट किया। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर सऊद शकील भी आउट हो गए। वह शतक से चूक गए। शकील ने 177 गेंद में आठ चौके की मदद से 82 रन की पारी खेली। इसके बाद आमिर जमाल सात रन बनाकर ब्राइडन कार्स का शिकार बने।
पाकिस्तान की पारी को इसके बाद सलमान ने शाहीन अफरीदी के साथ मिलकर संभाला, लेकिन लीच ने शाहीन को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। लीच का यह इस मैच का तीसरा विकेट था। शाहीन 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके कुछ देर बाद जो रूट ने अबरार अहमद को आउट कर पाकिस्तान को ऑलआउट कर दिया। अबरार अंतिम बल्लेबाज के रूप में तीन रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से लीच के अलावा गस एटकिंसन और ब्राइडन कार्स ने दो-दो विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स, शोएब बशीर और रूट को एक-एक विकेट मिला।