होममनोरंजनसाउथ सिनेमाOTT Release: मई महीने में ओटीटी पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, रिलीज होंगी ‘द गोट लाइफ’ से ‘आवेशम’ तक साउथ की ये शानदार फिल्में
OTT Release: मई महीने में ओटीटी पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, रिलीज होंगी ‘द गोट लाइफ’ से ‘आवेशम’ तक साउथ की ये शानदार फिल्में
South Movies OTT Release: साउथ की कई शानदार फिल्में मई के महीने में ओटीटी प्लेफॉर्म पर कॉमेड़ी से लेकर रोमांस और थ्रिलर का तड़का लगाएंगीं. चलिए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 06 May 2024 07:25 AM (IST)
मई 2024 में साउथ की कई फिल्में ओटीटी पर हो रही हैं रिलीज ( Image Source :IMDb )
South Movies May 2024 OTT Release: मई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट की फुल डोज मिलने वाली है.दरअसल साउथ की कुछ शानदार फिल्में इस महीने ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं. इन फिल्मों में पृथ्वीराज सुकुमारन की आदुजीविथम – द गोट लाइफ से लेकर फहद फासिल की आवेशम तक शामिल हैं. चलिए जानते हैं इस मई 2024 में ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कौन सी साउथ फिल्म रिलीज होने वाली है.
‘सिद्धार्थ रॉय’ – अहा- 3 मई
यशस्वी द्वारा निर्देशित तेलुगु भाषा की फिल्म ‘सिद्धार्थ रॉय, सिद्धार्थ रॉय’ नाम के एक शख्स पर बेस्ड है, जो लॉजिकल और बेसिक अप्रोच के साथ जीवन जीता है. लेकिन जब वह इंदुमति से मिलता है, तो उसे उससे प्यार हो जाता है और उसके जीवन में सब कुछ उल्टा हो जाता है. हालांकि, चीजें तब मोड़ लेती हैं जब वह अचानक गायब हो जाती है, जिससे उसका दिल टूट जाता है. फिल्म में दीपक सरोज और तन्वी नेगी ने अहम भूमिका निभाई है. ये फिल्म अहा प्लेटफॉर्म पर 3 मई से स्ट्रीम हो रही है.
मंजुम्मेल बॉयज़ – डिज़्नी+हॉटस्टार, 5 मई
मलयालम फिल्म मंजुम्मेल बॉयज़ एक इंटेंस सर्वाइवल थ्रिलर है जिसे IMDb पर 8.7 की शानदार रेटिंग मिली है. इस फिल्म में दोस्तों का एक ग्रुप अपने दोस्त के लिए एक रेस्क्यू मिशन पर निकलता है, जो गुना गुफाओं की खतरनाक गहराई में गायब हो जाता है. चिदम्बरम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति एस पोडुवल और अन्य प्रमुख भूमिका में हैं. ये फिल्म 5 मई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
आदुजीविथम- द गोट लाइफ – डिज़्नी+हॉटस्टार, 10 मई
यह मलयालम फिल्म उन लोगों को जरूर देखनी चाहिए जो बेहतरीन स्टोरीटेलिंग की सराहना करते हैं. ब्लेसी द्वारा निर्देशित, फिल्म की कहानी भारतीय प्रवासी श्रमिक नजीब मुहम्मद की सऊदी अरब की यात्रा पर आधारित है, जहां वह खुद को रेगिस्तान में बकरियां चराते हुए गुलाम जैसी स्थिति में फंसा हुआ पाता है. रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड ये फिल्म बेन्यामिन की किताब पर आधारित है और विदेश में रहने वाले केरलवासियों के संघर्षों को हाईलाइट करती है.
फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, अमला पॉल और जिमी जीन-लुई ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म में पृथ्वीराज ने दमदार एक्टिंग की है और ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्मों में से एक बन गई है. ये फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब 10 मई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
आवेशम – अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, 17 मई
11 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, यह फिल्म केरल और दक्षिण भारत के दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है. अब, ये फिल्म इस महीने अपने ओटीटी डेब्यू के लिए तैयारी कर रही है. जीतू माधवन द्वारा निर्देशित, इस मलयालम एक्शन कॉमेडी में फहद फासिल, हिप्ज़स्टर, मिथुन जय शंकर, रोशन शनावास, मिधुट्टी, साजिन गोपू और मंसूर अली खान हैं. फिल्म की कहानी तीन टीन की है जो कॉलेज के लिए बेंगलुरु आते हैं और एक झगड़े में फंस जाते हैं. परेशानी से उबरने के लिए वे एक लोकल गैंगस्टर की मदद लेते हैं. फिल्म में कॉमेडी है टेंशन भी है और कई उतार-चढ़ाव है. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 17 मई से अवेलेबल होगी.
रत्नम – अमेज़न प्राइम वीडियो, मई 2024
हरि द्वारा निर्देशित फिल्म रत्नम की ,कहानी रत्नम के इर्द-गिर्द घूमती है. रत्नम पन्नीरसेल्वम (एक विधायक) का वफादार दाहिना हाथ है, वह एक गुंडे के रूप में जाना जाता था. रत्नम और उनके दल ने उत्पीड़ितों की रक्षा की और वेल्लोर में न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. चीजें तब बदल जाती हैं जब रत्नम एक मेडिकल छात्रा मल्लिका को बचाता है, जो उसकी दिवंगत मां जैसी दिखती है.
मल्लिका और उसके परिवार को लिंगम नाम के एक पावरफुल शख्स के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रत्नम, मल्लिका में अपनी माँ को देखकर उसकी रक्षा करने की कसम खाता है. फिल्म में विशाल, प्रिया भवानी शंकर, रामचंद्र राजू, समुथिरकानी, गौतम वासुदेव मेनन, योगी बाबू और मुरली शर्मा हैं. ये फिल्म भी मई 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी.
Published at : 06 May 2024 07:19 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
राजस्थान-मध्य प्रदेश में आसमान से बरसेगी आग! झारखंड में गिरेंगे ओले, इन राज्यों में बारिश गिराएगी पारा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज
दुकान में बंद कुत्ते की मां का रो रोकर हुआ बुरा हाल… जब मिले तो ऐसा था नजारा! इमोशनल कर देगा वीडियो
‘द गोट लाइफ’ से ‘आवेशम’ तक, मई महीने में ओटीटी पर रिलीज होंगी साउथ की ये शानदार फिल्में
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियाJournalist