कई बार हम अनजाने में या गलत जानकारी के आधार पर बहकावे में आकर ऐसी गलती कर बैठते हैं जब जान पर आफत जाती है. ऐसा ही मामला झारखंड के गढ़वा से आया है जहां गांववालों ने गलत सलाह के आधार पर मरे हुए चमगादड़ों के मांस को पकाया और खा लिया. इसके बाद तो जो हुआ गढ़वा से रांची तक प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मेडिकल टीम पहुंची तो जो देखा वह हैरान करने वाला था. (रिपोर्ट-चंदन कुमार कश्यप)
01
झारखंड में गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के सुंडीपुर मे हिट वेव के चलते दो दर्जन से अधिक चमगादड़ों की मौत के बाद ग्रामीणों ने मरे हुए चमगादड़ों को पका कर खा गए. इसके बाद तो गांव में अफरा तफरी मच गई. परिजनों में बेचैनी हो गई. आनन फानन में जिला मुख्यालय तक खबर पहुंचाई गई. गढ़वा से बात राजधानी रांची के प्रशासनिक गलियारे तक तक पहुंच गई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गया.
02
जैसे ही इसकी सूचना मिलते ही डीसी ने स्वास्थ विभाग को अलर्ट करते हुए उस गांव में स्वास्थ्य विभाग के टीम भेज कर सभी ग्रामीणों की जांच करवाई. इसको लेकर कांडी प्रखंड के सुंडीपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग ने एक शिविर का आयोजन किया है.दरअसल, गत 28 मई को हीट वेव के चलते कई चमगादड़ों की मौत हो गई थी, जिसके बाद यहां के रहने वाले कुछ ग्रामीणों मरे हुए चमगादड़ को घर पर ले जाकर पका कर खा गए थे.
03
डीसी शेखर जमुवार को जानकारी मिलते ही ही इसकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया और उस गांव में मेडिकल कैम्प स्थापित कर उन 25 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जिन्होंने चमगादड़ खा ली थी. हालांकि, सभी लोग अभी तक स्वस्थ बताए जा रहे हैं, लेकिन मृत चमगादड़ों के मांस खा लेने के बाद ग्रामीण अज्ञात बीमारी की आशंका से भयभीत हैं.
04
वहीं, सभी ग्रामीणों के स्वस्थ पाए जाने पर विभाग ने राहत की सांस ली है. लेकिन, चमगादड़ों के मांस खाने वाले लोगों को एहतियातन आइसोलेट करने पर भी विचार किया जा रहा है. इधर, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य जांच में सभी लोग फिलवक्त स्वस्थ पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर रखे हुए है.
05
सिविल सर्जन ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अन्य एहतियाती कदम उठाए जाएंगे. निपाह वायरस फैलने की आशंका कही जा रही रही है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. अगर ऐसा होगा तो हमारा कोविड वार्ड है और सभी को वहां भर्ती कराया जाएगा. काण्डी थाना को भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी आपात स्थिति पर नजर बनाए रखे.